Divyanka Tripathi Satyanarayan pooja : दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़ी रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी जिंदगी से जुड़े सभी पलों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इस कड़ी में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे सत्यनारायण की पूजा करती हुई नजर आ रही हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी ने शेयर की पूजा की तस्वीरइंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में दिव्यांका अपने पति विवेक दहिया के साथ घर में सत्यनारायण की पूजा करती नजर आ रही हैं. उनके सामने हवन कुंड की अग्नि जल रही है. दोनों हाथ जोड़कर भगवान का ध्यान कर रहे हैं. अन्य तस्वीरों में भगवान सत्यनारायण की तस्वीर, पूजा सामग्री और प्रसाद भी देखा जा सकता है.
विवेक दाहिया और दिव्यांका त्रिपाठी का लुकलुक की बात करें तो दिव्यांका ने आसमानी रंग का सूट पहना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं विवेक ने पीच कलर का कुर्ता पहना था
दिव्यांका त्रिपाठी ने दिया दिल छूने वाला कैप्शन इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिव्यांका ने कैप्शन में लिखा- "मैं अपने दोस्तों, परिवार और तुम्हारे लिए, (जो ये पढ़ रहे हों) दुआ मांग रही हूं. मेरी दुआ है कि हम सबको जीवन में सही राह मिले. हम बेहतर इंसान बनें. हम अपने जीवन और अस्तित्व की अहमियत समझें. जो लोग हमसे प्यार करते हैं, हम उनकी कद्र करें और हम अच्छे कर्मों में विश्वास रखें."
इन दिनोंं ओटीटी पर जलवा दिखा रही हैं दिव्यांका त्रिपाठीदिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों टीवी से दूर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं. एक्ट्रेस सोनी लिव की सीरीज 'अदृश्यम: द इनविजिबल हीरोज' में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें वह अंडरकवर एजेंट पार्वती सहगल के किरदार में नजर आई थीं. यह सीरीज एजेंसी आईबी47 पर बनी है. दिव्यांका की आखिरी रिलीज वेब सीरीज 'द मैजिक ऑफ शिरी' में भी दिखी थीं. वहीं, विवेक दहिया 'झलक दिखला जा' के 11वें सीजन में दिखे थे.
इस शो से दिव्यांका त्रिपाठी ने किया था करियर शुरू
रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज' में भाग लेने के साथ दिव्यांका ने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में काम किया था. एक्ट्रेस 'खाना खजाना', 'नचले वे विद सरोज खान', 'जोर का झटका: टोटल वाइप आउट', 'कॉमेडी सर्कस', 'नच बलिए 8' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो में भी भाग ले चुकी हैं.