अभिनेता अमित सरीन को आप भले ही किसी बड़े नाम की तरह नहीं जाना होगा, लेकिन उनकी मंशा कुछ बड़ा और अलग करने की है. अभिनेता, जो पिछले साल लॉस एंजिल्स में शिफ्ट हुए थे, अपनी पत्नी विनेश के साथ क्रेएटिव हेड के तौर पर हॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस की नई शुरुआत करने वाले हैं. उनके पहले प्रोजेक्ट 'टाइगर हार्ट' की जल्द शुरुआता होने वाली है. इसके लिए अभिनेता ने एनाकोंडा के निर्देशक ड्वाइट लिटिल से संपर्क किया है. हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर अमित सरीन के करियर की ऊंची उड़ान के लिए उन्हें बधाई दी है.

फिल्म में पांच कलाकार होंगे, जिनमें से चार हॉलीवुड कलाकार होंगे और अमित पांचवें कलाकार की भूमिका निभाएंगे. अभिनेता ने अपने इस प्रोजेक्ट की घोषणा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है. जहां उनकी पोस्ट को देखने के बाद टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने उन्हें बधाई दी है.

अमित के बारें में बात करें तो उन्हें आखिरी बार स्टार प्लस पर 'निशा और उसके कजिन्स' में देखा गया था. अमित को 'कुसुम', 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी', 'डोली साजा के' और 'पवित्रा रिश्ता' जैसे शो में भी देखा गया है.

पति विवेक दहिया की तबीयत खराब होने की वजह दिव्यांका त्रिपाठी ने अस्पताल में ही अपनी शादी सालगिरह को मनाया. अपने चाहने वालों के बीच इस फोटो के साथ दिव्यांका ने कैप्शन में लिखा, 'इस बार एनिवर्सरी बिल्कुल अलग थी. पूरा परिवार हमारे लिए केक लेकर आया और हमें सरप्राइज दिया. केक की जगह हमने और विवेक ने हाई-फाइव दिया.'फैंस दिव्यांका और विवेक की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट बॉक्स में सेलिब्रीटीड समेत सोशल मीडिया यूजर्स इस कपल को शादी की सालगिरह के लिए बधाईयां भी दे रहे हैं.

इतना ही नहीं फैंस विवेक के जल्द ठीक होने के लिए भी खूब दुआएं कर रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में दिव्यांका और विवेक वेकेशन मना कर वापस लौटे हैं. वापस भारत लौटने के बाद विवेक की तबीयत बहुत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. दिव्यांका और विवेक की जोड़ी फैंस के बीच खूब लोकप्रिय है. ये जोड़ी 'नच बलिए' की ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी है.