नई दिल्ली: अपनी मासूम सी अदाओं से लाखों लोगों का दिल जीतने वाली टेलीविजन अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘इंस्टाग्राम’ पर अपनी लोकप्रियता का डंका बजा दिया है. इंस्टाग्राम’ पर दिव्यांका के 70 लाख प्रशंसक (फोलाअर्स) हो गए हैं और टेलीविजन की वह पहली महिला अदाकारा है, जिसे इतने सारे लोग फोलो कर रहे हैं.


अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर अपने पति एवं अभिनेता विवेक दहिया के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी. तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘#7मिलियन.’’



दिव्यांका ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2006 में धारावाहिक ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ से की थी लेकिन शो ज्यादा चर्चित नहीं हो पाया और शो खत्म होने बाद दिव्यांका को भी जैसे लोग भूल से गए, लेकिन वर्ष 2013 में शुरू हुए ‘ये है मोहब्बतें’ में मद्रासी इशिता के किरदार से उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना दिया. दिव्यांका की बढ़ती लोकप्रियता का ही नतीजा है कि इंस्टाग्राम पर उनके प्रशंसकों की तादाद 70 लाख पर पहुंच गई है .