Divya Agarwal on break up with Varun Sood: दिव्या अग्रवाल अक्सर अपने रिलेशनशिप्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. पिछले कुछ समय तक वजह वरुण सूद के साथ रिश्ते में थीं, लेकिन कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि अब उन्होंने वरुण से ब्रेकअप कर लिया है. यह खबर सुन दिव्या और वरुण के फैंस काफी निराश हुए थे. हालांकि किसी को भी इनके ब्रेकअप की वजह पता नहीं थी. अब दिव्या ने अमृता राव और आरजे अनमोल के पॉडकास्ट में ब्रेकअप की वजह का खुलासा किया है.


दिव्या पॉडकास्ट में अपने मंगेतर अपूर्व पडगांवकर के साथ आई थीं. दोनों ने शो में अपने रिलेशनशिप, ब्रेकअप की कहानी सबको बताई.


कैसे हुई दिव्या और अपूर्व की मुलाकात


अपूर्व, दिव्या को तब से जानते हैं, जब दिव्या ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थीं. पॉडकास्ट में अपूर्व ने कहा- ''दिव्या ने मिस नवी मुंबई का टाइटल जीता था और मेरे एक दोस्त ने मेरे घर पर पार्टी दी थी. जब मैंने पहली बार दिव्या को देखा तो मुझे लगा कि यह बहुत ही कॉन्फिडेंट लड़की है. इस तरह हमारी बातचीत शुरू हुई थी. हमने साथ में बहुत उतार-चढ़ाव देखे.''


दिव्या-अपूर्व का रिश्ता कैसे बढ़ा आगे


दिव्या ने कहा- मेरे पेजेंट के आयोजकों ने अपूर्व से मेरी बात करवाई. देखने में वह काफी सख्त लग रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने 'हाय' कहा, वह मुझे बहुत बबली लगे. मैंने घर आकर फेसबुक पर उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा और नंबर की अदला-बदली की. हमारी दूसरी मुलाकात हमारी पहली डेट थी.


क्यों टूटा अपूर्व संग रिश्ता


दरअसल, दिव्या, अपूर्व से शादी करना चाहती थीं लेकिन अपूर्व ऐसा नहीं चाहते थे. इसी वजह से दोनों में बातचीत बंद हो गई थी.


क्यों टूटा वरुण संग रिश्ता


वरुण संग टूट रिश्ते पर दिव्या वे कहा कि मेरे पिता का निधन हुआ था, लेकिन मैं खुद को बहुत अकेला महसूस कर रही थी. तब मुझे लगा कि मेरे रिलेशनशिप में कुछ तो गलत है. तब मैं 14 फरवरी को एक कॉमन फ्रेंड की शादी में अपूर्व से मिली और हमने कहा कि हम कितने बेवकूफ हैं न, आज हम उनकी जगह हो सकते थे. उसके बाद अपूर्व ने मुझे उनके परिवार से मिलने के लिए बुलाया. उनके घर जाकर, उनके परिवार वालों से मिलकर मेरे दिमाग में कंफ्यूजन आ गया. 


दिव्या ने वरुण को अपूर्व से मिलवाया


दिव्या ने बताया कि वरुण के साथ उन्हें बेचैनी महसूस होती थी, लेकिन अपूर्व के साथ उन्हें शांति मिलती थी. उन्होंने वरुण को साफ बता दिया कि मुझे प्रॉब्लम है, कंफ्यूजन है. मैं घुटती रहती थी कि मैंने वरुण का दिल तोड़ा है. मुझे इस फीलिंग से बाहर निकलना था. इसके बाद मैंने वरुण और अपूर्व की मुलाकात करवाई.


ये भी पढ़ें:


'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस आज कर रही हैं गुपचुप शादी, 5 सालों से चल रहा अफेयर! जानिए- कौन हैं एक्ट्रेस के दूल्हे मियां