Dimpy Ganguly On Divorce With Rajul Mahajan:  डिंपी गांगुली याद है.... वही एक्ट्रेस जिसने रियलिटी शो में राहुल महाजन से शादी की थी..हालांकि उनकी ये शादी चल नहीं पाई और तलाक हो गया था. फिलहाल डिंपी अपने पति रोहित रॉय और अपने तीन खूबसूरत बच्चों के साथ हैप्पी लाइफ स्पेंड कर रही हैं.


हालांकि, राहुल से तलाक के बाद डिंपी के लिए लाइफ जीना आसान काम नहीं था. वे सदमे में चली गई थीं और उन्होंने खुद को सबसे अलग कर बंद कर लिया था. हीलिंग प्रोसेस के दौरान वह अपने माता-पिता से भी दूर हो गई थी. वहीं एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने सालों बाद अब इस बारे में बात की है.


राहुल महाजन से तलाक के बाद डिंपी डिप्रेशन में चली गई थीं
डिंपी गांगुली और राहुल महाजन के बीच 2015 में कड़वाहट के साथ तलाक हो गया था. वहीं ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में डिंपी ने तलाक के बाद खुद को बंद कर लेने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, “शुरुआती साल कठिन थे क्योंकि मुझे जीरो से शुरुआत करनी थी. मैं रिलोकेट हो गई और हमने सब कुछ नए सिरे से शुरू किया. तो यह मुश्किल था.


ऐसा करने का एकमात्र तरीका पूरी तरह से डिस्कनेक्ट करना था. इसीलिए मेरी लाइफ में कंपलीट साइलेंस का फेज आ गया. मैं किसी से बात नहीं करना चाहती था, मैं कुछ भी नहीं करना चाहती थी. हालांकि मेरे पास टाइम था फिर भी मैंने कोई प्रोजेक्ट हाथ में नहीं लिया. मैं बस ठीक होने और अपना आगे का रास्ता तय करने और एक नई लाइफ स्टार्ट करने के लिए कुछ समय चाहती थी. एक बार जब मैं फिर से एक खुशहाल जगह पर थी तब मैं बाहर आई. मैंने दोस्त बनाये. मैंने वो काम किये जो मैं करती थी.”


डिंपी का तलाक के बाद सब पर से भरोसा उठ गया था
इसी इंटरव्यू में डिंपी गांगुली ने ये भी मेंशन किया कि हीलिंग प्रोसेसस के दौरान उन्होंने किसी पर भरोसा नहीं किया. उन्होंने कहा, “तो, एक समय था जब मैं किसी पर भरोसा नहीं करती थी. यहां तक ​​कि भरोसा न करते हुए, मैं हर किसी से दूर चली गई अपने माता-पिता से भी. हम कॉन्टेक्ट में थे लेकिन मैं क्या कर रही थी. मैं क्या सोच रही था उन्हें इसका कोई अंदाज़ा नहीं था. मैं बहुत कुछ झेल रही थी और मैं बात करने के लिए तैयार नहीं थी. यह उनके लिए आसान नहीं था. इसलिए, मैंने दूर जाने का ऑप्शन चुना.


 






डिंपी ने राहुल महाजन से साल 2015 में लिया था तलाक
डिंपी गांगुली ने राहुल महाजन से 'राहुल की दुल्हनिया ले जाएंगे' नाम के रियलिटी शो में शादी की थी. उसके बाद, उन्होंने 'नच बलिए 5', 'बिग बॉस 8', 'कहानी चंद्रकांता की' और कई अन्य प्रोजेक्ट एक साथ किए. शादी के बाद राहुल और डिंपी के बीच पब्लिकली कई विवाद और मतभेद हुए. शादी के कुछ महीनों बाद डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था, जिसकी वजह से उन्हें तलाक के लिए अर्जी देनी पड़ी. 2015 में अलग होने के बाद वह लाइमलाइट से दूर चली गई थीं. हालांकि, अब वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और इस प्लेटफॉर्म पर उनके करीब 109 हजार फॉलोअर्स हैं


ये भी पढ़ें: Meena Kumari की बायोपिक बनने से पहले ही मुश्किलों में फंसी, बेटे ने उठाया एतराज, कहा- वो मेरे पेरेंट्स के...