DID Super Moms Upcoming Episode: जी टीवी का शो ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स’ (Dance India Dance Super Moms) एक ऐसा शो है, जिसे हर एज के लोग देखना पसंद करते हैं. पहले और दूसरे सीजन की तरह इसका तीसरा सीजन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. शो में हर हफ्ते सुपर मॉम्स अपने डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा देती हैं. डांस देखकर जज रेमो डिसूजा (Remo D’Souza), भाग्यश्री (Bhagyashree) और उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. हर हफ्ते शो में नए गेस्ट भी आते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा.


‘डीआईडी सुपर मॉम्स’ (DID Super Moms) में इस हफ्ते के होस्ट बी-टाउन के बिंदास एक्टर्स होने वाले हैं. शो में सबसे बड़े खलनायक शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) और एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) की मस्ती देखने को मिलेगी. दोनों जहां कंटेस्टेंट्स का डांस देखकर दंग होते दिखाई देंगे, वहीं चंकी पांडे भी उर्मिला मातोंडकर के साथ मजेदार डांस करते हुए नजर आएंगे.


चंकी पांडे ने उर्मिला मातोंडकर संग किया डांस


चंकी पांडे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘डीआईडी सुपर मॉम्स’ से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें चंकी को उर्मिला मातोंडकर के साथ ‘सात समुंदर पार’ गाने (Saat Samundar Paar Song) पर जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है. चंकी के मस्ती भरे डांस स्टेप्स और उर्मिला मातोंडकर की अदाओं से भरे मूव्स उनके डांस परफॉर्मेंस को बहुत मजेदार बना रहे हैं. इस दौरान रेड कलर के गाउन में उर्मिला बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं एक्टर व्हाइट पैंट और मल्टीकलर शर्ट के साथ ब्लू ब्लेजर में नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए चंकी पांडे ने कैप्शन में लिखा है, “किस्मत वाला हूं, जिन्हें सेम सॉन्ग पर मेरी दो फेवरेट गर्ल्स के साथ डांस करने का मौका मिला.”






विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की भी होगी एंट्री


‘डीआईडी सुपर म़ॉम्स’ का इस बार का वीकेंड धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) अपनी फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) का प्रमोशन करने आएंगे. उनकी मौजूदगी शो में चार-चांद लगाएगी और दर्शक भी इस एपिसोड के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें


दिल्ली में नहीं होगा Munawar Faruqui का शो, VHP की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम


आशिकी हिट होते ही बदल गई थी Anu Aggarwal की किस्मत लेकिन एक हादसे से बर्बाद हो गई ज़िंदगी!