Dhruv Bhandari Show: टीवी इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया है, जिनके हर सितारे घर-घर में मशहूर होते हैं. कुछ सेलिब्रिटीज तो सालों इंडस्ट्री को छोड़ चुके हैं, लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित रहते हैं. छोटे पर्दे के हैंडसम हंक स्टार ध्रुव भंडारी (Dhruv Bhandari) भी उन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने ‘तेरे शहर में’, ‘रत्कसंबंध’ और ‘सात फेरे’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम करके लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है.

ध्रुव भंडारी 7 साल बाद टीवी में कर रहे वापसी

ध्रुव भंडारी को आखिरी बार सीरियल ‘तेरे शहर में’ देखा गया था और तभी से वह छोटे पर्दे से गायब थे, लेकिन अब 7 सालों के बाद अब वह नई एनर्जी के साथ टीवी शो से वापसी कर रहे हैं. ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया है कि, इन सात सालों में उन्होंने शादी भी कर ली और एक बेटी के पिता भी बन गए हैं. इसलिए वह टीवी से दूर थे, क्योंकि वह अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहते थे. एक्टर ने बताया कि, वह अब नए किरदार के साथ टीवी की दुनिया में वापस लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

'वर्दी' लुक में दिखेंगे ध्रुव भंडारी

ध्रुव भंडारी ने अपने अपकमिंग शो के बारे में बात करते हुए कहा कि, वह जल्द ही एक ऐसे शो में नजर आने वाले हैं, जिसमें ठेठ सास-बहू का ड्रामा नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं शोज में अपना पूरा ध्यान देता हैं, इसलिए मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी. नया शो हाल के दिनों में मेरे पास आए सभी ऑफर्स से अलग है. यह कोई ठेठ सास-बहू का ड्रामा नहीं है. यह दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण है. इस पॉइंट पर मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि, मैं एक वर्दी में नजर आऊंगा.”

टीवी में वापसी पर नर्वस थे ध्रुव भंडारी

एक्टर ध्रुव ने बताया कि, वह शो में लौटने को लेकर थोड़ा नर्वस थे. उन्होंने कहा, “मैं अभी भी टीवी पर लौटने को संदेह था, क्योंकि मैं अन्य चीजों में व्यस्त था. दर्शकों को मेरे नए शो में मेरे द्वारा निभाए गए किरदार में मेरे पिता (दिवंगत एक्टर मोहन भंडारी) की झलक दिखाई देगी. उन्होंने अपने एक शो में कुछ ऐसा ही किरदार निभाया था.”

यह भी पढ़ें

Chhavi Mittal Trolls: 'कैंसर' की वजह से छवि मित्तल हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा करारा जवाब, बोलती हुई बंद

Kangana Ranaut ने अपने बयान में फिर लगाया जावेद अख्तर पर आरोप, कहा- ऋतिक रोशन से माफी ना मांगने पर दी थी धमकी