Devoleena Bhattacharjee Brother Cryptic Post: टीवी शो  'साथ निभाना साथिया (Sath Nibhana Sathiya)' से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल में शादी रचाई है.  एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख को हमसफर चुना है. सोशल मीडिया पर टीवी की 'गोपी बहू (Gopi Bahu)' के वेडिंग फोटोज वायरल हो रहे हैं. शादी की तस्वीरों में देवोलीना के परिवार के लोग गायब हैं,  लेकिन उनके भाई ने सोशल मीडिया पर बहन की शादी पर तंज भरा पोस्ट शेयर किया है. 

बहन की मनमर्जी पर भाई ने लगाई फटकारएक तरफ टीवी की बेहद बिंदास और ग्लैमरस एक्ट्रेस देवोलीना जहां अपनी लाइफ की नईडजर्नी को एंजॉय कर रही हैं, वहीं उनके परिवार के लोग उनकी खुशियों में शामिल नहीं हैं. एक्ट्रेस ने शाहनवाज शेख से इंटर कास्ट मैरिज. ग्रैंड वेडिंग छोड़ देवोलीना ने कोर्ट मैरिज करना सही समझा. इस बीच सोशल मीडिया पर देवोलीना के भाई अदीप भट्टाचार्जी का एक तंज भरा पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस के भाई बहन को अपनी मनमर्जी चलाने पर आपत्ति जताते नजर आ रहे हैं. 

मनमर्जी के रिश्ते सफल नहीं होते, याद रखनाअदीप भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आत्म-अवशोषित लोग केवल उसी के बारे में सोचते हैं जो उन्हें इस समय अच्छा महसूस कराता है. उनके मन में किसी और के लिए कोई सम्मान या सम्मान नहीं होता है, लेकिन बाद में उन्हें हैरानी होती है कि आखिर उनके चुने रिश्ते सफल क्यों नहीं हुए....? ध्यान रखना! "

वेडिंग फोटोज से गायब हैं मां-बापइसके अलावा, देवोलीना की वेडिंग फोटोज और वीडियोज से उनके परिवार के लोग तक गायब हैं. एक्ट्रेस के किसी भी वेडिंग फंक्शन में परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आ रहा है. इससे मीडिया में एक्ट्रेस की शादी से परिवार के नाखुश होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जार रहा हैं कि, देवोलीना के भाई को उनकी इंटर कास्ट वेडिंग के फैसले से नाराज हैं. 

यह भी पढ़ें- इस TV एक्ट्रेस को अपनी बीमारी की खबर शेयर करना पड़ा भारी, अब इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा काम, बयां किया दर्द