Devoleena Bhattacharjee Second Pregnancy: साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने शाहनवाज शेख संग शादी की है. देवोलीना इस शादी में काफी खुश हैं. कुछ समय पहले ही वो एक बेटे जॉय की मां बनी है. फिलहाल वो बेटे की परवरिश में समय लगा रही हैं. अब देवोलीना के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने को लेकर खबरें चर्चा में आ गई हैं.

Continues below advertisement


दरअसल, देवोलीना ने हाल ही में पति को बर्थडे विश करते हुए फोटोज शेयर की थी. इन फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरी जिंदगी के प्यार हैप्पी बर्थडे. तूफान में मैं शक्ति, उथल-पुथल जिंदगी में मेरी शांति और मेरे हर दिन की मुस्कुराहट. तुम्हारे साथ आगे जिंदगी में बढ़ना मेरे सपने के सच होने जैसा है. लव यू शोनू.


देवोलीना ने शाहनवाज को सोलमेट, हमेशा का प्यार, दिल की धड़कन, हर चीज में साथी, मेरे जीवन का प्यार, मेरा हमेशा, अटूट बंधन, मेरे सेफ प्लेस कहकर बुलाया.








 


इन फोटोज में देवोलीना स्ट्रैपलेस ड्रेस पहने पति संग रोमांस करती दिखीं. उन्होंने पति की आंखों में आंखे डाले पोज दिए. फोटोज में यूजर्स ने देवोलीना का टमी नोटिस किया और दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर कमेंट करने शुरू कर दिए.


एक यूजर ने लिखा- क्या ये दोबारा प्रेग्नेंट है? दूसरे यूजर ने लिखा- ये प्रेग्नेंट लग रही है. बता दें कि दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर देवोलीना ने अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है. इन बातों में कितनी सच्चाई है या नहीं ये तो एक्ट्रेस खुद ही बता सकती हैं.


बता दें कि देवोलीना को शो साथ निभाना साथिया से नेम फेम मिला था. इस शो में वो गोपी बहू के रोल में थीं. शो बहुत चर्चा में रहा था. देवोलीना ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था. 


ये भी पढ़ें- 'गुम हैं किसी के प्यार में' की पाखी संग प्रोड्यूसर ने गाड़ी में की थी गंदी हरकत, रोते-रोते किया था पापा को फोन