Shoaib Ibrahim: झलक दिखला जा 11 ने फैंस के बीच जबरदस्त धमाल मचा रखा है. सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो में कुछ चर्चित नाम अपने डांस मूव्स से दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे. शिव ठाकरे से लेकर तनीषा मुखर्जी तक, अब तक कई प्रतियोगियों ने अपना जाने की खबर की पुष्टि की है.


शोएब इब्राहिम के झलक दिखला जा 11 में जाने पर बेहद एक्साइटेड दिखीं दीपिका कक्कड़


वहीं जजिंग पैनल में हम फराह खान, मलाइका अरोड़ा और अरशद वारसी को देखेंगे. शो के प्रीमियर से पहले चैनल ने इंस्टाग्राम पर एक नया प्रोमो शेयर किया है. इसी के साथ दीपिका कक्कड़ ने अपने पति शोएब इब्राहिम, जो झलक दिखला जा 11 के प्रतियोगी भी हैं, का हौसला बढ़ाने में देर नहीं लगाई.


एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट


ससुराल सिमर का स्टार दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पति शोएब को अब तक के सबसे प्यारे अंदाज में चीयर किया. उन्होंने झलक दिखला जा 11 का प्रोमो वीडियो शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, 'मैं शांत नहीं रह सकती!! मेरा सितारा यहां धूम मचाने के लिए है...लव यू...'.


बता दें कि कलर्स टीवी का पॉपुलर डांस बेस्ड शो 'झलक दिखला जा' अपने 10 सीजन की शानदार सक्सेस के बाद एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है.  हर बार शो में एंटरटेमेंट इंडस्ट्री के कई सेलेब्स अपने डांस का जलवा दिखाते नजर आते हैं.




शो में शोएब के अलावा उर्वशी ढोलकिया और तनीषा मुखर्जी भी नजर आएंगी. ढोलकिया की जोड़ी वैभव गुगे के साथ बनाई गई है और तनीषा के कोरियोग्राफर तरूण राज निहलानी हैं. झलक में शिव ठाकरे अपनी कोरियोग्राफर रोमशा सिंह के साथ नजर आएंगे. 


मेकर्स द्वारा शो के प्रोमो जारी करने से ऐसा लग रहा है कि यह सीजन पिछले सीजन से भी ज्यादा रोमांचक होगा. इस साल ऋत्विक धनजानी और गौहर खान होस्ट की जिम्मेदारी संभालेंगे.


 


यह भी पढ़ें: जब Anupamaa फेम Rupali Ganguly को करना पड़ा था कास्टिंग काउच का सामना, एक्ट्रेस ने किया खुलासा