Debina Bonnerjee On Body Shaming: गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर जोड़ों में से एक हैं. इस कपल ने साल 2011 में शादी की थी. शादी के 11 साल बाद अप्रैल 2022 में गुरमीत और देबिना ने अपनी पहली बेटी लियाना का वेलकम किया था. उसके बाद इस जोड़ी ने नवंबर 2022 में अपनी दूसरी बेटी दिविशा चौधरी का वेलकम किया. हाल ही में गुरमीत-देबिना ने अपनी छोटी बेटी दिविशा के कान छिदवाए.  सेरेमनी के दौरान देबिना ने अपने आउटफिट के बारे में डिटेल देते हुए ट्रोलर्स को आड़े हाथ लिया.


देबिना ने बॉडी शेमिंग करने वालों की लगाई क्लास
देबिना ने अपनी बेटी दिविशा के कान छिदवाने वाले फंक्शन में येलो कलर की एथनिक ड्रेस पहनी थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने प्रेग्नेंसी के बाद के दिनों में बॉडी शेमिंग करने वालों की क्लास लगाते हुए एक मजेदार कहानी शेयर की.  देबीना ने कहा, "आज के लिए इस ड्रेस की एक कहानी है, मुझे यह लॉकडाउन से पहले मिली थी. उसके बाद, यह मेरी फेवरेट ड्रेस थी लेकिन मैं इसमें फिट नहीं हो पाई.  आप सभी के कमेंट्स के लिए थैंक्यू जो आप सभी लिख रहे थे, 'तुम मोटे हो', 'ये कपड़े तुम पर सूट नहीं करते' वगैरह.


क्या आपको लगता है कि आप सब मुझे निराश कर रहे थे? नहीं! मुझे इसमें उम्मीद की किरण दिखी. मुझे अपने वजन बढ़ने के पीछे का कारण पता था, ये इसलिए नहीं था क्योंकि मैं आलस कर रही थी. मेरे पास वजन बढ़ने का कारण था. यकीनन, आप सभी रूड थे और अभी भी रूड हैं लेकिन मुझे यह पसंद है. मैं अपने आप पर काम कर रही हूं और मेरी डाइट चालू है और मेरा वर्कआउट भी. मेरे वजन कम हो गया है क्योंकि आप देख सकते हैं कि यह आउटफिट मुझे अच्छी तरह से फिट हो गया है."





गुरमीत-देबिना की छोटी बेटी की कान छिदवाई रस्म हुई पूरी
आगे देबिना ने बताया कि कैसे दिविशा ने अपने कान छिदवाए. एक्ट्रेस ने कहा उन्होंने वह सब कुछ तैयार किया था जो प्रोसेस के दौरान उसका ध्यान डायवर्ट कर सकता था लेकिन दिविशा की कुछ और ही प्लानिंग थी. उसने महसूस किया कि कुछ गड़बड़ है और वह फूट-फूट कर रोने लगी. गुरमीत और देबिना ने दिविशा के लिए सारे खिलौने तैयार कर रखे थे और एक्टर ने पियर्सिंग के दौरान मुंचकिन को अपनी गोद में लिया और उसे अपनी गोद में बैठा लिया था. इस दौरान गुरमित भी बेटी के आंसू देखकर इमोशनल हो गए थे.


शॉवर छोड़ बाल्टी से क्यों नहाती हैं अनुपमा फेम Rupali Ganguly, वजह जान आप भी करेंगे तारीफ