मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की 'दंगल' में प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम कर चुके लक्ष्मी केलूस्कर ने आगामी टीवी शो 'मेरी दुर्गा' का सेट डिजाइन किया है.

हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित शो के लिए केलूस्कर ने मुंबई में सैट तैयार किया. 'मेरी दुर्गा' एक पिता की कहानी है, जो सभी दिक्कतों के बावजूद, बेटी के बेहतर भविष्य के लिए उसे पढ़ाते हैं.

केलूस्कर ने कहा, "'मेरी दुर्गा' के सेट को डिजाइन करने के दौरान सबसे बड़ी चुनौती मुंबई में ग्रामीण हरियाणा की प्रामाणिकता को दिखाना था. हालांकि, 'दंगल' के अनुभव ने मेरी बहुत मदद की."

केलूस्कर ने बताया कि उन्होंने इसका साधारण सेट तैयार किया है, जो महसूस कराता है कि यह गांव की गलियों जैसा है और इसके घर ठेठ देहाती हैं.

टेलीविजन चैनल स्टार प्लस के शो में अभिनेता विक्की आहूजा यशपाल चौधरी के रूप में नजर आएंगे, जबकि अनन्या अग्रवाल उनकी बेटी दुर्गा के रूप में दिखाई देंगी.