डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस' के पिछले चार सीजन की मेंटर शक्ति मोहन के फैंस के लिए बुरी खबर है. जी हां, शक्ति जिन्होंने शो के लिए पिछले चार सीजन से कोरियोग्राफर पुनीत जे पाठक और धर्मेश योलांडे के साथ कैप्टन के तौर पर नजर आई थीं, ऐसी खबरें हैं कि वह शो के अगले सीजन में नहीं नजर आएंगी. उनकी जगह सुरेश मुकुंद और करिश्मा चव्हाण शो में बतौर कैप्टन नजर आने वाले हैं.
टीआईओ की खबर को मानें तो सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की हैं कि बीते सीजन में कोई कमाल नहीं करने से निराश शक्ति पांचवें सीजन में दिखने के लिए बहुत उत्सुक नहीं थी. एक सूत्र ने कहा, “बीते सीजन में, अन्य दो कप्तानों- धर्मेश और पुनीत ने अपनी-अपनी टीमों के साथ शो को जीता है, लेकिन शक्ति की टीम किसी भी सीजन में जीत हासिल नहीं कर पाई हैं. शक्ति ने रेमो डीसूजा के साथ बैठकें कीं, लेकिन वास्तव में कुछ भी काम नहीं आया और उन्होंने आखिरकार बाहर निकलने का फैसला किया."
जब बीटी ने रेमो से बात की, तो उन्होंने कहा, "हां, मैंने शक्ति के साथ कुछ बैठकें की थीं और हम उनके लिए बोर्ड में बातचीत करने के लिए तैयार थे, लेकिन कुछ डेट के मुद्दे थे. वह उन डेट पर शो के लिए शूटिंग शुरू नहीं कर सकती थीं. मुझे नहीं लगता है कि शक्ति के डेट के अलावा कोई अन्य मुद्दा होगा है.''
हालांकि, इस बारे में शक्ति ने किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है.
बता दें कोरियोग्राफार शक्ति अपने सोशल मीडिया अपीरिएंस की वजह से भी काफी चर्चा में रहती हैं. उनकी तरफ से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गईं तस्वीरें लोगों को काफी पसंद आती हैं. फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम शक्ति के 6 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं.