Dance Deewane Set: डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' चर्चा में बना हुआ है. शो में इस बार हर एज के लोग कंटेस्टेंट्स के तौर पर नजर आ रहे हैं. इस बार शो को सुनील शेट्टी और माधुरी दीक्षित जज कर रहे हैं. शो से जुड़े प्रोमो वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. कंटेस्टेंट्स अपने डांस से जजेस को इंप्रेस कर रहे हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड बेहद खास होने वाले हैं. दरअसल, शो में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे.


सोमवार को शो की शूटिंग हुई. इस दौरान सुनील शेट्टी से लेकर अभिषेक कुमार तक शो के सेट पर स्पॉट हुए. उनके लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हैं.




सुनील शेट्टी पहली बार किसी रियलिटी शो को जज करते नजर आ रहे हैं. वो ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए. उन्होंने शेड्स और सिल्वर चेन के साथ लुक को कंप्लीट किया.



वहीं डांस की क्वीन माधुरी को भी स्पॉट किया गया. उन्होंने अपने लुक से ग्लैमर का तड़का लगाया.  माधुरी ने व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया. स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ फ्रिल वाले दुपट्टे में माधुरी गॉर्जियस दिखीं. उन्होंने हैवी ईयररिंग्स से इस लुक को कंप्लीट किया.




डांस दीवाने में पहुंचे अंकिता-विक्की


इसके अलावा बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स भी नजर आए. अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ पोज देती दिखीं. इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग देखने को मिली. अंकिता लोखंडे के लुक की बात करें तो वो व्हाइट कलर की साड़ी में दिखीं. उन्होंने इस लुक के साथ रेड नेकलेस पहना और लाउड मेकअप किया. ओपन हेयर उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे. वहीं विक्की जैन भी डेशिंग लुक में दिखे. उन्होंने ग्रीन और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन का आउटफिट वियर किया.




बिग बॉस 17 के रनरअप अभिषेक कुमार भी इस दौरान स्पॉट हुए. उन्होंने ब्लैक जैकेट और ब्लू डेनिम पहनी थी. बता दें कि डांस दीवाने में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट भी शो में नजर आएंगे. 


अब देखना मजेदार होगा कि बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स डांस दीवाने में क्या धमाल मचाएंगे. जिस तरह से बिग बॉस में सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब एंटरटेन किया, वैसे ही अब वो डांस दीवाने में भी एंटरटेन करते दिखेंगे.


ये भी पढ़ें- कभी 'वॉन्टेड 'एक्ट्रेस की खूबसूरती के दीवाने थे फैन, 16 साल में बदल गया आयशा टाकिया का लुक, अब पहचानना मुश्किल