Dalljiet Kaur- Nikhil Patel Divorce: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. खबरे हैं कि एक्ट्रेस अपने पति निखिल पटेल से अलग होने जा रही हैं. कपल की शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और अब दोनों तलाक ले सकते हैं. लेकिन इस बीच निखिल पटेल ने एक सख्त उठाया है. तलाक की खबरों के बीच दलजीत के पति निखिल ने उठाया ये कदमतलाक की खबरों के बीच निखिल पटेल ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे दलजीत संग उनकी तलाक की खबरों को हवा मिलती नजर आ रही हैं. दरअसल, निखिल पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दलजीत संग अपनी सभी फोटोज को डिलीट कर दिया है. दलजीत कौर भी डिलीट कर चुकी हैं निखिल संग फोटोजनिखिल से पहले दलजीत कौर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से निखिल संग अपनी सभी तस्वीरों को हटा चुकी हैं. साथ ही उन्होंने अपने नाम से पति का सरनेम भी हटा दिया है. वो कुछ दिन पहले ही अपने बेटे जेडन के साथ इंडिया लौटी थीं और अभी तक यहीं है. एक्ट्रेस अभी तक केन्या वापस नहीं लौटी हैं. इन सब के बाद को दोनों के तलाक के रूमर्स और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग होने लगे हैं.
तलाक की खबरों के बीच Dalljiet Kaur के पति Nikhil Patel ने उठाया ये सख्त कदम
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 13 Feb 2024 06:34 PM (IST)
Dalljiet Kaur- Nikhil Patel Divorce: दलजीत कौर इन दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं. उनकी तलाक की खबरों के बीच एक्ट्रेस के पति निखिल पटेल ने एक सख्त कदम उठाया है.
निखिल पटेल ने उठाया ये कदम
Published at: 13 Feb 2024 06:34 PM (IST)