Dalljiet Kaur Personal Life: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि दलजीत और उनके पति निखिल पटेल के बीच में अनबन चल रही है और दोनों अलग हो रहे हैं. दोनों ही सोशल मीडिया से अपने साथ की फोटोज को हटा दिया है. हालांकि, दलजीत और निखिल ने इसे लेकर कुछ रिएक्ट नहीं किया है. 


पति संग तलाक की खबरों के बीच में दलजीत ने सौतेली मां के टैग को लेकर भी रिएक्ट किया है. 


सौतेली बेटी संग बॉन्ड पर बोलीं दलजीत


टेली चक्कर से बातचीत में दलजीत ने सौतेली बेटियों संग बॉन्ड को लेकर रिएक्ट किया है. दलजीत ने कहा- 'पता नहीं यार, सौतेली मां या सौतेले पिता, वो सारा इमोशन, बहुत कुछ आता है उसके अंदर. इंटेशन वाली बात होती  है. आप किसी पेरेंट को रिप्लेस नहीं कर सकते हो. ये गलतफहमी किसी को होनी भी नहीं चाहिए. आप अपने इंटेंशन से, आपको लगता है कि इस उमर में आप ज्वॉइन हुए हैं किसी बच्चे की जर्नी में, तो एक इंडिविजुअल के तौर पर, फ्रेंड, गार्डियन, पेरेंट्स के तौर पर, आप जो नाम दे दें, आप अपनी तरफ से बेस्ट करें. क्योंकि उस बच्चे की तो कोई गलती कभी थी नहीं.'






'बच्चे जिम्मेदार नहीं होते'


आगे दलजीत ने कहा कि पति और पत्नी के बीच में जो कुछ भी हुआ हो, बच्चे उसके लिए जिम्मेदार नहीं होते हैं और बच्चों पर कुछ आना नहीं चाहिए. ये सब कुछ इंटेंशन के बारे में हैं और अगर आप बच्चे के बारे में कुछ अच्छा सोच रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं है.


2023 में हुई थी निखिल संग दलजीत की शादी


बता दें कि दलजीत ने मार्च 2023 में बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी. निखिल की भी ये दूसरी शादी थी. निखिल को पहली शादी से दो बेटियां है. वहीं दलजीत को पहली शादी से एक बेटा है. दलजीत की पहली शादी एक्टर शालीन भनौत संग हुई थी. लेकिन उनकी ये शादी चली नहीं और तलाक हो गया. शालीन पर दलजीत ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे.


ये भी पढ़ें- Valentine Day 2024: पहली मुलाकात में ही हेमा पर फिदा हो गए थे धर्मेंद्र, 'ड्रीम गर्ल' से रोमांस के लिए देते थे रिश्वत, शादी के लिए खूब बेले थे पापड़