Aditya Roy Kapoor and Sreejita De:दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड 2024 में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सेलेब्स पहुंचे. इस अवॉर्ड फंक्शन के वीडियोज और फोटोज वायरल हैं. स्टार्स ने रेड कार्पेट पर फैशन का जलवा बिखेरा. इसी बीच एक मजेदार वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में आदित्य रॉय कपूर और श्रीजिता डे साथ में पोज देते दिख रहे हैं.


एक फ्रेम में दिखे श्रीजिता डे और आदित्य रॉय कपूर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे रेड कार्पेट पर पोज दे रही थीं. इसी बीच में आदित्य ट्रॉफी हाथ में लिए आते हैं और श्रीजिता के साथ पोज देने लगते हैं. ये देख एक बार तो श्रीजिता थोड़ी सी झिझक जाती हैं लेकिन फिर वो भी साथ में पोज देती हैं. इसके बाद आदित्य वहां से चले जाते हैं. सोशल मीडिया पर आदित्य का ये स्वीट जेस्चर काफी पसंद किया जा रहा है. 


आदित्य के लुक की बात करें तो वो फॉर्मल में दिखे. उन्होंने स्काई ब्लू कलर का सूट पहना था. इसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे थे. वहीं श्रीजिता की बात करें तो वो फ्लॉवर प्रिंट स्कर्ट और वन स्ट्रैप टॉप में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को लॉन्ग ईयररिंग्स और ओपन हेयर से कंप्लीट किया.  






दोनों के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो आदित्य को वर्धन केटकर की फिल्म Thadam में देखा जाएगा. इसके अलावा वो मेट्रो...इन दिनों में भी दिखेंगे. इसकी शूटिंग चल रही है. आदित्य को ओटीटी प्लेफॉर्म पर भी देखा गया. उनके शो द नाइट मैनेजर को फैंस ने काफी पसंद किया. इस शो में वो शान सेनगुप्ता के रोल में थे. 


श्रीजिता को शो उतरन में मुक्ता के रोल के लिए जाना जाता है. नजर में भी उनके किरदार को फैंस ने काफी सराहा. उन्होंने बिग बॉस 16 में भी हिस्सा लिया था. इस शो में टीना दत्ता के साथ उनके बीच अनबन देखने को मिली थी. 2023 में श्रीजिता ने बॉयफ्रेंड माइकल संग शादी की. उनकी शादी खबरों में रही थी.


ये भी पढ़ें- Dadasaheb Phalke Award: शाहरुख खान ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतकर दी मजेदार स्पीच, कहा- 'बहुत साल हो गए मुझे अवॉर्ड नहीं मिला...'