वीकेंड में दूसरी लड़की संग बिताते थे रातें, बिल देखकर इस मशहूर टीवी एक्टर को बीवी ने पकड़ा था रंगे हाथ
TV Actor Extra Marital Affair: पॉपुलर टीवी एक्टर शादीशुदा होकर किसी सुपरस्टार की बेटी संग रिलेशनशिप में थे. वे उनके साथ वीकेंड गुजारा करते थे और इस बात को खुद एक्टर ने अपनी बीवी के सामने कबूल किया था.

TV Actor Extra Marital Affair: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में कई कलाकारों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के खूब चर्चे रहे हैं. कई सितारों की किस्मत तो इतनी खराब रही कि उन्हें उनकी बीवियों ने ही रंगे हाथ पकड़ लिया. ऐसा ही एक पॉपुलर टीवी एक्टर के साथ भी हुआ जो शादीशुदा होकर किसी सुपरस्टार की बेटी संग रिलेशनशिप में थे.
हम बात कर रहे हैं पॉपुलर एक्टर अनूप सोनी की. अनूप कलर्स टीवी के शो 'बालिका वधु' का भी हिस्सा रहे हैं. वहीं 'क्राइम पैट्रोल' के होस्ट के तौर पर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. 5 साल पहले उन्होंने शो छोड़ दिया था और अब उन्होंने होस्ट के तौर पर दोबारा वापसी की है.
View this post on Instagram
दिग्गज एक्टर की बेटी संग था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
अनूप सोनी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर के दामाद हैं. उन्होंने उनकी बेटी जूही बब्बर से दूसरी शादी की है. इससे पहले अनूप ने एक बिजनेसवुमन रितु से शादी रचाई थी. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद उनकी रितु को एक्टर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की भनक लगी और दोनों का तलाक हो गया. अनूप सोनी शादीशुदा होकर जिस हसीना के साथ रिलेशनशिप में थे, वे कोई और नहीं बल्कि जूही बब्बर थीं.
View this post on Instagram
एक्टर ने खुद कबूली थी साथ वीकेंड गुजारने की बात
टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें तो रितु ने बताया कि एक दिन अनूप उनके पास आए और कहा कि अब वे उनके बच्चों की जिम्मेदारी नहीं उठा पाएंगे. ऐसे में रितु ने अनूप के मोबाइल बिल का पूरा ब्यौरा मंगवाया और उसके बाद एक्टर की सारी पोल-पट्टी खुल गई. रितु का शक यकीन में बदल गया क्योंकि अनूप का मोबाइल बिल ये चीख-चीखकर कह रहा था कि एक्टर दिन के ज्यादातर समय जूही के साथ फोन पर बातें करते थे. हालांकि बाद में अनूप ने रितु के सामने कबूल किया कि वे जूही के साथ रिश्ते में हैं और उन्होंने साथ में कई वीकेंड भी बिताए हैं.
ये भी पढ़ें: 'मेरी मां को गंदी गालियां दीं, मुझपर काला जादू हुआ', अपूर्वा मखीजा ने रो-रोकर सुनाई आपबीती, मांगी माफी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























