कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड जगत के सितारे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं. ये हस्तियां सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जानकारियां शेयर कर रहे हैं. वहीं बिग बॉस सीजन 13 से सुर्खियों में आई अभिनेत्री रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर अपने लाइव टॉक शो करने की योजना बनाई है.
टेलीविजन शो 'नागिन 4' की अभिनेत्री रश्मि देसाई लॉकडाउन के कारण अपना ज्यादातर समय घर पर बिता रही हैं. जहां एक ओर बॉलीवुड से जुड़े सितारें अपनी एक्टिविटीज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वहीं रश्मि ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस का मनोरंजन करने का तरीका ढूंढ निकाला है. रश्मि सोशल मीडिया पर 'द आर डी' शो के जरीए अपने फैंस से लाइव बातचीत करते दिखाई देंगी.
सोशल मीडिया पर लाइव चैट शो 'द आरडी शो' की जानकारी रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की शनिवार और रविवार को रात 8 बजे वह अपने लाइव चैट शो के माध्यम से अपने फैंस के सवालों का जवाब देंगी और उनसे बातें करेंगी.