सुनील ग्रोवर के हाथ लगी ये बड़ी बॉलीवुड फिल्म, लीड रोल में आएंगे नजर
ABP News Bureau | 17 Apr 2018 11:30 PM (IST)
कॉमेडियन सुनीर ग्रोवर अपने नए शो से तो दर्शकों को खुश कर रहे हैं, लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक और गुड न्यूज आई है. सुनील ग्रोवर जल्द ही एक बॉलीवुड फिल्म में मेल लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
नई दिल्ली: कॉमेडियन सुनीर ग्रोवर अपने नए शो से तो दर्शकों को खुश कर रहे हैं, लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक और गुड न्यूज आई है. सुनील ग्रोवर जल्द ही एक बॉलीवुड फिल्म में मेल लीड रोल में नजर आने वाले हैं. अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील विशाल भारद्वाज की फिल्म 'छूरियां' में मेल लीड में नजर आने वाले हैं इस फिल्म में उनके साथ एक्टर विजय राज भी नजर आएंगे. विशाल भारद्वाज ने अहमदाबाद मिरर से बात करते हुए कहा, ''मैं सुनील ग्रोवर और विजय राज जैसे एक्टर्स को अपनी फिल्म के लीड हीरो के लिए कास्ट करके बेहद खुश हूं. सुनील इस फिल्म में बड़ा और महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले हैं.'' विशाल ने आगे बताया ''सभी एक्टर्स ने राजस्थानी बोली और उनके बोलने के तौर तरीकों की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है. फिल्म के प्लॉट में संगीत का बहुत स्कोप है इसलिए मैं इसके लिए 5-6 गाने वो भी राजस्थानी फोक के मिक्स्चर के साथ तैयार कर रहे हैं. इसमें एक बेहतरीन डांस नंबर भी रखा जाएगा. '' आपको बता दें कि फिल्म की कहानी राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसका निर्देशन विशाल भारद्वाज करेंगे. ऐसा नहीं है कि सुनील ग्रोवर पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म में काम करते नजर आएंगे, इससे पहले सुनील, अक्षय कुमार की फिल्म ''गब्बर इज बैक'' और आमिर की ''गजनी'' में भी नजर आ चुके हैं.