नई दिल्ली: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा के साथ हुए विवाद के बाद से ही छोटे पर्दे पर वापस नहीं आए हैं. कल यानी 3 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे सुनील ग्रोवर ने कहा है कि वह अपने फैंस को बहुत मिस करते हैं.
कपिल शर्मा के साथ हुए विवाद के करीब 5 महीने बीत जाने के बाद सुनील ग्रोवर ने कहा है कि वह अभी भी कॉमेडी की दुनिया में ही रहना चाहते है और दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं. सुनील ने कहा, 'मैं कॉमेडी करना ही पसंद करता हूं, यही काम मैं सालों से करता आ रहा हूं.'
कपिल शर्मा के साथ हुए विवाद पर बोलने से बचते हुए सुनील ने कहा, 'जब भी आप किसी के बारे में कुछ कहते हैं तो अक्सर वह दूसरे व्यक्ति के लिए गलत धारणा बनाता है. आप चाहे अनजाने में ही सही लेकिन ठीक बात नहीं कह पाते हैं. जो भी आप कह रहे होते हैं उसे सच मान लिया जाता है, लेकिन ऐसा हो सकता है कि वह फैक्ट्स के तौर पर गलत हो और ऐसा होना दूसरे के लिए सही साबित नहीं होता. मेरी कपिल के साथ काफी अच्छी दोस्ती रही है और मैं कपिल शर्मा के साथ शेयर किए गए प्लेटफॉर्म के लिए बहुत इज्जत रखता हूं.
बता दें कि इन बीते पांच महीने में कई लोगों ने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की दोस्ती करवाने की पहल की है. सुनील ग्रोवर ने इन सभी बातों पर जवाब देते हुए कहा, 'मैं कपिल शर्मा को काफी अच्छे से जानता हूं, मुझे उसके साथ बात करने में किसी की भी जरूरत नही है. पर फिर भी मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो कि हमें साथ लाने का प्रयास कर रहे थे. सबसे अच्छे बात यह है कि इन सब के बीच कॉमेडी का होना लगातार जारी है.'
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच 16 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से लौटते हुए फ्लाइट में ही झगड़ा हो गया था. इस पुरे विवाद पर हाल ही में कपिल शर्मा ने कहा था कि किसी को भी सच मालूम नहीं है और सुनील ग्रोवर जब चाहें शो पर वापस आ सकते हैं.