Krushna Abhishek in TKSS: फेमस कॉमेडयन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) द कपिल शर्मा शो में वापस आ गए हैं और आने वाले एपिसोड में कृष्णा टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी, उर्वशी ढोलकिया, अनीता हसनंदानी और अंकिता लोखंडे का मनोरंजन करते हुए नज़र आएंगे. इसी के साथ आने वाले एपिसोड के एक प्रोमो में कृष्णा अर्चना पूरन सिंह के हंसने की कीमत पर जोक करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि कपिल शर्मा चारों एक्ट्रेसेस का वेलकम कर रहे हैं. 


इसी के साथ कपिल शर्मा शो में अनीता हसनंदानी को लेकर कहते हैं कि ये जबसे नागिन बनी हैं, लोगों ने घरो में सांप पालना शुरू कर दिए हैं. अब ऐसी नागिन दिखाई दे तो बंदा तो खुद ही कह देता है कि आओ डसो मुझे...इसके तुरंत बाद, कृष्णा अभिषेक एक सफेद लहंगे में नागिन बनकर मंच पर आते हैं और सपेरे की धुन पर नाचना शुरू कर देते हैं, जब सपेरा उनसे पैसे मांगता है तो कृष्णा कहते हैं- तेरे को सिर्फ हंसकर पैसा चाहिए, अपने आप को अर्चना पूरन सिंह समझ है क्या? 






इस एपिसोड में नजर आएंगे कृष्णा अभिषेक


कृष्णा अपनी फीस को लेकर द कपिल शर्मा शो के इस सीजन से ब्रेक पर थे, जिसके बाद अब वो शो में वापस आ गए हैं. वहीं शो में वापस आने के बाद दोबारा उनकी मस्ती शुरू हो गई है. शो के इस एपिसोड में कृष्णा नागिन के रूप में नजर आ रहे हैं और सपेरे की बीन पर नाच रहे हैं. वहीं जब सपेरा पैसे की बात करता है तो मजाक मजाक में उसे अर्चना से कंपेर करते हैं, जिसके बाद इस जोक पर अर्चना ठहाके मारकर हंसना शुरू कर देती हैं और वहां बैठी ऑडियंस भी खुद को नहीं रोक पाती और कृष्णा की इस बात पर जमकर हंसने लगते हैं. 


यह भी पढ़ें:-


'पाताल लोक' के 'इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी' है इतने पढ़े लिखे, जानें Jaideep Ahlawat ने कहां-कहां से की है पढ़ाई?