Bharti Singh Back To Work: पिछले कुछ दिनों से पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर छाई हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) के घर अगले साल 2022 में नन्हा मेहमान आने वाला है. इस खबर के आने के बाद से ही फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इस बीच भारती सिंह एक बार फिर काम पर लौट आई हैं. भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो रियल्टी शो 'हुनरबाज देश की शान' (Hunarbaaz Desh Ki Shaan) शो को होस्ट करने के लिए तैयार होते दिख रही हैं.   


भारती ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनके मेकअप आर्टिस्ट शो के लिए उन्होंने तैयार करते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो फास्ट फॉरवर्ड फॉर्मेट में है जिसमें बड़ी तेजी से उनका मेकअप होते हुए नजर आता है. इसके बाद वो अपने आउटफिट को पहनती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए भारती ने लिखा, 'गणपति बप्पा मोरया. फर्स्ट डे शूट.. #हुनरबाज देश की शान' ये शो कलर्स टीवी पर आएगा. पिछले काफी समय से इसके लिए ऑडिशन चल रहे थे. इस वीडियो से साफ हो जाता है कि जल्द ही ये शो टीवी पर आने लगेगा. इस शो को अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और निर्माता करण जौहर जज करेंगे. 


Untold Story: जब पहली बार Karan Deol अपनी खास दोस्त को घर ले गए, भड़क गए थे Sunny Deol


हुनरबाज शो में देशभर से अलग-अलग प्रतिभाओं वाले लोग आते हैं जो अपने अनोखे हुनर से दर्शकों को हैरान कर देते हैं. शो के लिए कंटेस्टेंट का चुनाव हो चुका है और इसके कई प्रोमो भी सामने आ रहे हैं. भारती सिंह ने इससे पहले भी एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी को कंफर्म किया था. इस वीडियो में वो प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर बहुत खुश होती नजर आ रही हैं. यही नहीं उनके एक करीबी ने भी इसका खुलासा किया था कि भारती की प्रेग्नेंसी अभी शुरुआती स्टेज में हैं इसलिए वो घर पर आराम कर रही हैं. लेकिन लेटेस्ट वीडियो के बाद साफ हो गया है कि भारती एक बार फिर काम पर लौट आई हैं. 


Katrina Kaif Mehndi Ceremony: कैटरीना कैफ और Vicky Kaushal की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल, ढोल की थाप पर जमकर नाचे दोनों