Kapil Sharma First Vlog: कॉमेडियन कपिल शर्मा आज बेहद पॉपुलर हैं. उन्होंने अपने कॉमेडी शो द कपिल शर्मा से लोगों को दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. फैंस उनके इस शो को खूब एंजॉय करते हैं. वहीं अब कपिल शर्मा ने व्लॉग की दुनिया में भी एंट्री कर ली है और कॉमेडियन ने अपना पहला व्लॉग भी रिलीज कर दिया है.
कपिल शर्मा ने अपना व्लॉग किया रिलीजअपने व्लॉग में डैपर कॉमेडियन ने अपने डेली रुटिन से कुछ झलकियां शेयर की हैं. व्लॉग में कपिल अपने दिन की शुरुआत जिम रूटीन से करते नजर आते हैं और फिर वे फिल्म सिटी के लिए रवाना हो जाते हैं. घर से बाहर निकलते समय, कपिल मजाक में कहते हैं, "मैंने व्लॉग बनाना इसिलिये शुरू किया है क्योंकि खर्चे पूरे नहीं हो रहे हैं." जिम जाते हुए कपिल अपने आसपास की चीजों में ह्यूमर ढूंढते रहते हैं.
कपिल ने व्लॉग में अपने सेट का कराया टूरकपिल अपने व्लॉग में अपने मुश्किल वर्कआउट की एक झलक देते हैं और फिर अपने ऑडियंस को ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग के लिए फिल्म सिटी जाने के बारे में अपडेट करते हैं. वह विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे. सेट पर पहुंचने के दौरान, कपिल ने अपने सेट का एक छोटा सा टूर भी किया और दिखाया कि बैकस्टेज कैसे काम किया जाता है.
कपिल ने डायरेक्टर से कहा क्यों करवाते हैं इतना काम? वहीं ग्रीन रूम में कपिल ने शो के निर्देशक के साथ एक क्विक चैट भी की और उनसे पूछा कि वह उनसे इतना काम क्यों करवा रहे हैं. इस पर डायरेक्टर कहते हैं, "हमारे सिर पर कर्जा है जिसकी वजह से काम करना पड़ रहा है. लेकिन हम इसे एंजॉय कर रहे हैं. हम इन दिनों कड़ी मेहनत से शूटिंग कर रहे हैं. सुधा मूर्ति जी और इस तरह के अन्य मज़ेदार मेहमानों के साथ एक एपिसोड हमें एनर्जी देता है और हमें काम करने के लिए इंस्पायर करता है."
कपिल ने फिल्म सिटी का भी कराया टूर‘द कपिल शर्मा’ शो का सेट दिखाने के बाद कपिल ने अपडेट किया कि विक्की और सारा के पकड़े जाने के कारण उनकी शूटिंग में देरी हो गई थी. इसके बाद कपिल ने फिल्म सिटी का दौरा किया और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के पुराने सेट दिखाए जिनमें आग लग गई थी. उन्होंने बिग बॉस के सेट की भी झलक दिखाई. एक और सेट जहां कपिल अपने शो 'लाफ्टर के फटके' की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने एक डेली सोप की शूटिंग की झलक भी दिखाई और अपने शो के सेट पर वापस आ गए. मेहमानों के आने के दौरान, कपिल ने फैंस के साथ जमकर मस्ती भी की.
यह भी पढ़ें: Adipurush Release Live: 'आदिपुरुष' सिनेमाघरों में हुई रिलीज, प्रभास-कृति की फिल्म को देखने सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़