Charu Asopa Rajeev Sen Dance: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारु असोपा अपनी शादी में अनबन की वजह से मीडिया की सुर्खियो में छाए रहे है. दोनों ने अपनी मैरिड लाइफ इश्यूज पर चर्चा करने और पब्लिकली एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने का कोई मौका नहीं छोड़ा. एक-दूसरे पर बेवफाई का आरोप लगाने से लेकर आखिरकार अपनी शादी को खत्म करने का फैसला करने तक, उन्होंने अपने रिश्ते की वजह से बहुत ध्यान खींचा. वहीं हाल ही में चारू और पूरा सेन परिवार कोलकाता में एक वेडिंग फंक्शन अटैंड करने पहुंचा था इस दौरान चारू और राजीव सेन की नजदीकी देखने को मिली. यहां तक कि दोनों ने एक गाने पर रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस भी दी.


चारू और राजीव सेन ने किया रोमांटिक डांस
बता दें कि चारू ने पूरी शादी का व्लॉग बनाया था और इसे अपने यूट्यूब चैनल पर कोलकाता वेडिंग फन टाइटल के साथ शेयर किया है. इसी व्लॉग में चारू और राजीव एक साथ "पहला पहला प्यार है" गाने पर रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत चारू के अपनी बेटी ज़ियाना के साथ कोलकाता में राजीव के घर जाने से होती है. इसके बाद वेन्यू नजर आता है और चारु शादी की कई रस्मों के सीन भी शेयर करती हैं. वे राजीव के साथ हाथ पकड़कर नाचती और झूमती हुई वेन्यू में एंट्री करती हुई भी नजर आती है. बाद में, दोनों मैंने प्यार किया के गाने "पहला पहला प्यार है" पर एक साथ डांस करते नजर आते हैं.



राजीव सेन ने भी शादी की तस्वीरें की थीं शेयर
इससे पहले, राजीव सेन ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कजिन की वेडिंग की तस्वीरें शेयर की थी. तस्वीरों में से एक में चारू भी राजीव सेन की फैमिली  के साथ खुशी-खुशी पोज देते हुए नजर आ रही हैं. एक अन्य तस्वीर में वे अपनी बेटी जियाना के साथ खेलते हुए देख जा सकते हैं. इस दौरान चारू मैजेंटा कलर के लहंगे में खूबसूरत लग रही थीं, वहीं राजीव ने ब्लैक नेहरू जैकेट के साथ क्रीम कुर्ता पहना था. जबकि इन दोनों की लाडली ने ऑल-ब्लैक आउटफिट कैरी किया था.






चारू और राजीव सेन ने तलाक के लिए किया हुआ है फाइल
बता दें कि, चारु असोपा अपनी बेटी जियाना सेन के साथ अलग रह रही हैं. उनका ऑफिशियली तलाक हुआ है या नहीं, अभी दोनों में से किसी ने भी इसका खुलासा नहीं किया है, लेकिन चारु और राजीव ने बेटी के लिए सुलह कर लिया है. हालांकि, उन्होंने ये सुलह बतौर कपल नहीं बल्कि पेरेंट्स के रूप में किया है. दोनों बेटी की को-पेरेंटिंग करेंगे.


ये भी पढे़ं: Tamannaah Bhatia ने गोवा में सेलिब्रेट किया था न्यू ईयर, एक्ट्रेस की तस्वीरें देख फैंस बोले- 'कहां है विजय वर्मा'