Charu Asopa New Vlog: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) पति राजीव सेन (Rajeev Sen) से तलाक की खबरों को लेकर लगातार खबरों में हैं. अब चारू ने अब अपनी बेटी की बीमारी को लेकर कई खुलासे किए हैं. सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में चारू ने अपने फैन्स को बताया कि उनकी बेटी जियाना हाथ, पैर और मुंह की बीमारी (HFMD) से पीड़ित है. पति राजीव सेन (Rajeev Sen) से अलगाव के दौर से गुजर रही हैं चारू बेटी की हालत बताते हुए इमोशनल हो गईं. इस वीडियो में चारू ने बेटी की बीमारी को लेकर कई ऐसी बातें बताई जिन्हें सुनकर किसी का भी कलेजा फट जाए.

  


अपने यूट्यूब चैनल पर चारू ने वीडियो जारी किया. चारु असोपा कहती हैं, ''जियाना (Ziana) हाथ, पैर और मुंह की बीमारी से पीड़ित हैं. मैं हर पल उसके साथ रहती हूं.  मैं नहीं चाहती कि वह इस समय अकेला महसूस करें. उसके चेहरे, पैर, हाथ और गले के अंदर छाले पड़ जाते हैं. वह कुछ भी नहीं खा पा रही है."


चारु ने वीडियो में एक वाकया शेयर किया. उन्होंने बताया कि, एक रोज ज़ियाना बुरी तरह रो रही थी जिसके बाद मैंने उसे एक दवाई दी और बाद में 2:30 बजे वह ज़ियाना को अस्पताल ले गई. उसने कहा कि वह "अकेली" है लेकिन उसने हिम्मत जुटाई और ज़ियाना की देखभाल करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन बाद में अस्पताल जाते समय बच्ची फिर जोर-जोर से रोने लगी. वह डरी हुई थी. चारू के आखिर में बस इतना कहा कि, “मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि जब जीवन में चुनौतियां आती हैं तो आपको धैर्य और शांत दिमाग से काम करने की जरूरत है."



आपको बता दें कि, एचएफएमडी ((HFMD) एक गंभीर संक्रामक बच्चों का वायरस है. इससे बच्चे के मुंह में घाव और हाथों और पैरों पर दाने निकल आते हैं. चारू की बेटी इसी बीमारी से जूझ रही हैं. बहरहाल, चारू का वीडियो देख मुश्किल हालात में मजबूत रहने के लिए फैंस ने उनकी तारीफ की. एक फैन ने लिखा, 'मैं पूरी तरह से तुमसे रिलेट कर सकती हूं चारु, मैं भी एक मां हूं. 


एक अन्य ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि ज़ियाना जल्द ही ठीक हो जाएगी." कुछ ने तो कमेंट में चारु के अलग हो चुके पति राजीव का भी जिक्र किया. एक फैन ने लिखा, "यह वीडियो हमें सूचित करने से ज्यादा उनके पति के लिए एक मैसेज की तरह लगता है. आई एम सॉरी चारु हां नई मां बनना आसान नहीं है. आप बस मजबूत बनो."


चारु और राजीव सेन ने हाल में अलग होने की घोषणा की है. दोनों ने साल 2019 में शादी की थी.  लेकिन शादी के तुरंत बाद उनके तलाक की खबरें आने लगीं. जहां चारु ने कहा है कि राजीव अपने परिवार को बिल्कुल भी समय नहीं देते हैं, वहीं राजीव ने उन पर अपनी पहली शादी के बारे में झूठ बोलने और उससे छुपाने का आरोप लगाया है. पिछले साल 2021 में ही चारू ने बेटी जियाना को जन्म दिया था. अब वह बेटी का अकेले पालन-पोषण कर रही हैं. राजीव सेन बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई हैं. 


13 साल बाद टीवी पर वापस लौट रहा है 'Kahaani Ghar Ghar Ki' सीरियल, क्या पार्वती बन नजर आएंगी साक्षी तंवर?


Sushmita Sen के इंस्टाग्राम से अनफॉलो किए जाने पर बोले Rajeev Sen, चारु को ताने मारते हुए कहा- ‘सब जानते वो कितनी सीधी हैं’