Yehh Jadu Hai Jinn Ka Video: चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) आज शाम को 6 बजकर 4 मिनट पर चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग करने जा रहा है. इस दिन का इंतजार सभी लोग लंबे समय से कर रहे हैं. चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिग के साथ भारत इतिहास रचने की तरफ बढ़ रहा है. चांद की तस्वीरें देखने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. जहां चंद्रयान-3 लैंडिग के लिए तैयार है वहीं हाल ही में रूस का मिशन मून फेल हुआ है. पर क्या आपको पता है चांद का टुकड़ा तो पहले ही जमीन पर आ चुका है. आपको यकीन नहीं आ रहा होगा. सीरियल 'ये जादू है जिन्न का' में अमन अपनी होने वाली दुल्हन रोशनी के लिए चांद का टुकड़ा लेकर आते हैं.


टीवी शो क्रिटिविटी से भरे होते हैं. इनमें कई ऐसी चीजें दिखाई जाती हैं जिसे देखकर लोगों का सिर चकरा जाता है. खासकर सुपरनैचुरल ड्रामा शो में. इस शो में इतनी अजीबोगरीब चीजें होती हैं कि लोग हैरानी में पड़ जाते हैं.


अमन जमीन पर लेकर आए चांद का टुकड़ा
सीरियल ये जादू है जिन्न का में रोशनी (अदिति शर्मा) का स्वंयवर होता है. वह एक शर्त रखती है कि वह उसी शख्स से शादी करेगी जो उसके लिए चांद का टुकड़ा जमीन पर तोड़कर लाएगा. उसके बाद रोशनी से शादी करने के लिए अमन अपनी जादुई ताकतों का इस्तेमाल करता है और चांद का एक टुकड़ा लेकर आता है.



इस तरह लाए चांद का टुकड़ा
सीरियल में ये भी दिखाया गया है कि  वह चांद का टुकड़ा कैसे तोड़ेगा. सबसे पहले लेजर रस्सी की मदद से वह चांद को नीचे की तरफ लाने की कोशिश करता है. उसके बाद अमन अपनी कार से आकाश में जाता है. ये कार आकाश में ऐसे जाती है मानो रॉकेट हो. उसके बाद अमन चांद के पास पहुंचकर अपनी छड़ी से चांद का टुकड़ा तोड़ते हैं और जमीन पर ले आते हैं.


इस शो का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. लोग इसे देखकर खूब हंसे थे.


ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: अभीर को डिप्रेशन से बाहर निकालने फिर साथ आए अक्षरा-अभिमन्यु, क्या शो में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट