Chahatt Khanna Eve Teasing: चाहत खन्ना ने टीवी के पॉपुलर सीरियल रहे बड़े अच्छे लगते हैं और कबूल है से फेम हासिल किया था. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सालों पहले अपने साथ हुई छेड़छाड़ की खौफनाक घटना का खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि घटना 10-11 साल पहले हुई थी जब वह अपनी बहन के साथ कार में थी.  

बीच सड़कर पर बाइक सवारों ने की थी छेड़छाड़दरअसल Hauterrfly को दिए एक इंटरव्यू में चाहत खन्ना ने बताया कि जब यह घटना हुई, तब वह अपनी दो बहनों के साथ गाड़ी चला रही थी. उन्होंने देखा कि बाइक सवार दो लोग उनका पीछा कर रहे थे और गलत कमेंट भी कर रहे थे. उस समय, कार की खिड़कियां खुली हुई थीं, और चाहत ने साफ-साफ उन लोगों को उनकी लोकल भाषा में वल्गर कमेंट करते हुए सुना था. चाहत खन्ना ने कहा, "फिर वो हमारे साथ-साथ चलने लगे, रास्ता काट रहे थे बार-बार. तब मैंने बोला, 'यार ये बहुत हो गया,' और मैंने गाड़ी उनकी बाइक के आगे रोक दी. बाहर निकली और दोनों को जो मारा मैंने!"

चाहत ने आगे कहा, "उन्हें भी मुझे मारा, और कोई बचाने भी नहीं आया. ये सब 10-11 साल पहले हुआ था जो झगड़ा हुआ था ना, सचमुच WWE जैसा था. मैंने बहुत मारा उन दोनों को एक का दांत भी तोड़ दिया मैंने मुक्का मार के."

 

चाहत से बचपन में बुजुर्ग ने की थी छेड़छाड़इंटरव्यू में चाहत खन्ना ने अपने बचपन के एक बेहद परेशान करने वाले अनुभव के बारे में भी बतायाय उन्होंने अपनी सोसायटी के एक बुजुर्गसे जुड़ी घटना को याद किया. एक्ट्रेस ने कहा कि अब उन्हें एहसास हुआ है कि जब वह बच्ची थी तो "यह तब हुआ जब मैं बहुत छोटी थी. मेरी सोसाइटी में एक अंकल थे वे एक दयालु, प्यारे बंगाली अंकल के रूप में जाने जाते थे. वे मुझे अपनी गोद में बिठाते थे और मुझे चॉकलेट देते थे। उस समय मैं इस बारे में ज़्यादा नहीं सोचता था."

दो साल पहले ही मुझे ये एहसास हुआ कि क्या हुआ था. मैं अपनी बचपन की दोस्त से मिली और उसने मुझे बताया कि कैसे उसने उसी अंकल के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. तभी मुझे एहसास हुआ कि वह मेरे साथ भी यही करता था. वह थोड़ी बड़ी थी, इसलिए उसे तब सब समझ में आ गया था. लेकिन मुझे नहीं."

चाहत खन्ना करियरचाहत खन्ना ने हीरो: भक्ति ही शक्ति है से अपनी टीवी जर्नी शुरू की थी और कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन, काजल और कुबूल है जैसे पॉपुलर शो में काम किया. उन्हें बड़ा ब्रेक 'बड़े अच्छे लगते हैं' में आयशा शर्मा कपूर की भूमिका से मिला, जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. चाहत बड़े पर्दे पर थैंक यू, 7½ फेरे: मोर दैन ए वेडिंग, प्रस्थानम और हाल ही में 2023 में आने वाली फिल्म यात्री में भी नजर आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:-चारू असोपा के पैसों की तंगी के दावों को Ex हसबैंड राजीव सेन ने बताया झूठा, सुष्मिता सेन के भाई बोले- 'वो क्रूज ट्रिप का खर्चा उठा सकती है'