Chahat Pandey On Joining Politics:  चाहत पांडे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. चाहत ने ‘दुर्गा: माता की छाया’, ‘हमारी बहू सिल्क’ जैसे कईं शो में दमदार रोल प्ले किया है. एक्ट्रेस फिलहाल नाथ ज़ेवर या ज़ंजीर में नजर आ रही हैं. इस शो में पांडे लीड रोल में हैं. हालांकि, वह पॉलिटिक्स में हाथ आजमाने के लिए शो के साथ-साथ अपने एक्टिंग करियर से भी ब्रेक लेने वाली हैं.आगामी चुनावों की वजह से एक्ट्रेस अपने शो से अब गायब नजर आएंगी और चाहत की जगह इशिता गांगुली लेंगी. वहीं चाहत ने एक इंटरव्यू में अपने इस फैसले पर खुलकर बात की तो बताया कि वे पॉलिटिक्स क्यों जॉइन करना चाहती हैं?  

Continues below advertisement

राजनीति के लिए क्या एक्टिंग करियर छोड़ रही हैं चाहत पांडे? पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में  चाहत पांडे ने कहा, "हां, मैं अपने राजनीतिक करियर पर पूरा फोकस कर रही हूं और मध्य प्रदेश के दमोह से विधायक पद के लिए आम आदमी पार्टी से आगामी चुनाव लड़ूंगी. मैं अपना एक्टिंग करियर नहीं छोड़ रही हूं और दोनों क्षेत्रों में मैनेज करने की कोशिश कर रही हूं. हालांकि मैं कुछ समय के लिए ब्रेक पर रहूंगीं. मैं अपने शो नाथ के लिए अपने ब्रेक के दिनों में शूटिंग कर सकती हूं.''

चाहत क्यों पॉलिटिक्स जॉइन करना चाहती हैं? चाहत पांडे ने किस वजह से पॉलिटिक्स का रास्ता चुना? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, "मेरी मां हमेशा चाहती थीं कि मैं एक राजनेता बनूं और मुझे भी इसमें काफी दिलचस्पी थी और इसलिए मैंने इसे अपनाने का फैसला किया. अभी छह महीने ही हुए हैं. मैंने इस क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है और मैं आगे देख रही हूं कि इस क्षेत्र में चीजें कैसे सामने आएंगी."

Continues below advertisement

 

चाहत पांडे का टेलीविजन इंडस्ट्री में सफरचाहत पांडे ने 2016 में ‘पवित्र बंधन’ से शोबिज की दुनिया में अपना सफर शुरू किया था. उन्हें ‘राधाकृष्ण’ में राधा का मुख्य किरदार निभाने के लिए चुना गया था, हालांकि, बाद में उनकी जगह मल्लिका सिंह को ले लिया गया था. एक्ट्रेस ने साल 2019 में ‘हमारी बहू सिल्क’ में लीड रोल निभाया था. वह उस शो के मेकर्स से पेमेंट न करने का मुद्दा उठाने के कारण खबरों में रहीं थीं. हालांकि ये इश्यू आखिरकार 2021 में सुलझ गया था. इसके बाद एक्ट्रेस को ‘दुर्गा-माता की छाया’ और ‘नाथ ज़ेवर या ज़ंजीर’ जैसे शो मिले.

ये भी पढ़ें: -Rochelle Rao Baby Girl: बिग बॉस 9 फेम कीथ सिकेरा और रोशेल राव ने बने पैरेंट्स, एक्ट्रेस ने दिया बेबी गर्ल को जन्म