Celebrity Masterchef Fight: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो में पिछले हफ्ते अर्चना गौतम की डिश सबसे कमजोर थी. जजेस ने अर्चना को पहले तो एलिमिनेट कर दिया था लेकिन फिर शो में एक ट्विस्ट आया और शो में नो एलिमिनेशन हो गया. इस वजह से अर्चना शो में बच गईं.
अर्चना ने की राजीव की पिटाई
अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. अर्चना गौतम ने शो में हंगामा कर दिया है. प्रोमो में वो राजीव को पैरों से मारती दिखीं. दरअसल हुआ यूं कि सभी लोग फ्रिज में अपने चावल रखते हैं. लेकिन राजीव कहते हैं कि किसी ने फ्रिज से उनके चावल ले लिए हैं. वो सभी से पूछते हैं फिर वो अर्चना पर इल्जाम लगाते हैं कि अर्चना ने उनके चावल चुराए हैं.
ये सुनकर अर्चना आपा खो देती हैं और रोने लगती हैं. वो कहती हैं मैंने कोई चावल नहीं लिए.
इसके बाद निक्की तंबोली बोलती हैं कि उनके चावल किसी ने ले लिए हैं. जज राजीव से पूछते हैं कि क्या उन्होंने निक्की के चावल लिए हैं. राजीव मना कर देते हैं. फिर निक्की रोने लगती हैं और कहती हैं कि तुम ही जीत जाओ शो. इसके बाद राजीव और अर्चना में झगड़ा होता है. अर्चना राजीव को पैरों से मारने लगती हैं. जजेस उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं.
सोनी टीवी ने पोस्ट कर लिखा- एक चावल के पीछे इतनी मारा-मारी. देखिए सेलिब्रिटी मास्टर शेफ आज राच 8 बजे. अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखना होगा कि जजेस इस सिचुएशन को कैसे डील करते हैं. बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने ये शो छोड़ दिया है. उनके हाथ में दर्द था जिसकी वजह से उन्हें बीच में शो छोड़ना पड़ा.
ये भी पढ़ें- सनम तेरी कसम के सीक्वल में नजर आएंगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन? 2026 में रिलीज होगी फिल्म