Chhavi Mittal On TV Comeback: एक्ट्रेस छवि मित्तल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ के हर अपडेट और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. छवि मित्तल को पिछले साल अप्रैल में ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज किया गया था जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी. एक्ट्रेस अब धीरे-धीरे अपने डेली रूटिन में लौट रही हैं. वहीं एक इटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि क्या उनका टीवी पर कमबैक का कोई प्लान है या नहीं?
क्या टीवी पर कमबैक करेंगी छवि मित्तलछवि ने कई सीरियल में काम किया है. इनमें ‘तुम्हारी दिशा’, ‘नागिन’ और ‘तीन बहुरानियां’ जैसे टीवी शो शामिल हैं. छवि को आखिरी बार 2016 में ‘कृष्णादासी’ में देखा गया था. वह अब एक प्रोड्यूर और ऑनलाइन कंटेंट मेकर हैं. ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने टीवी पर कमबैक करना है या नहीं इस खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ''मैंने आठ साल पहले टेलीविजन छोड़ दिया था और कमबैक करने की मेरा कोई प्लान नहीं है.
मैंने लाइफ में आगे बढ़ने के लिए टीवी छोड़ने का फैसला किया है, इसलिए मैं ऐसा करने से पीछे नहीं हटूंगी मैं अब एक एक्टर से कहीं ज्यादा हूं. मैं एक प्रोड्यूसर हूं और उस कपैसिटी में टीवी पर कमबैक कर सकती हूं लेकिन एक एक्टर के तौर पर अब नहीं.”
छवि ओटीटी पर काम करने के लिए हैं तैयारछवि अपनी प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी को कैसे लेती हैं. इस पर वे कहती हैं, "एक प्रोड्यूसर के रूप में, मैं अपने फैसले खुद लेती हूं. मैं तय करती हूं कि मुझे कब और क्या करना है. यही वजह है कि मैं टीवी पर एक्टिंग में वापस नहीं जाना चाहती." बेशक, डिजिटल स्पेस में, मैं अब भी जरूरत पड़ने पर एक्टिंग करती हूं और अगर मुझे किसी ओटीटी प्रोजेक्ट में अच्छी भूमिका मिलती है, तो मैं इसे करूंगी"
ये भी पढ़ें:- Salman Khan Pic: फैमिली संग सलमान खान ने मनाई ईद, मां पर प्यार लुटाते दिखे भाईजान