नई दिल्ली: मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के तेलगू वर्जन को पॉपुलर अभिनेता शिवा बालाजी ने जीत लिया है. शिवा बालाजी जेआरएनटीआर के होस्ट किये गये शो में जनता से मिले वोटों के बेस पर 'बिग बॉस' तेलगू वर्जन के पहले सीजन के विजेत बने हैं.
बता दें कि विजेता बनने से पहले शो के दौरान शिवा को आदर्श बालाकृष्ण, अर्चना और नवदीप से कड़ी टक्कर मिली. फिनाले की शुरुआत देवी श्री प्रसाद की परफॉर्मेंस से हुई थी. फिनाले के दौरान शो के सेट को ग्रेंड अंदाज में सजाया गया था.
जेआरएनटीआर की ओर से बताया गया है कि फाइनल में पहुंचे कंटेस्टेंट्स को 11.95 करोड़ वोट मिले थे, जिसमें से शिवा बालाजी को सबसे ज्यादा वोट मिले और वह शो के विजेता बन गये. विजेता बनने पर शिवा बालाजी को इनाम के तौर पर 50 लाख रुपये मिले हैं. वहीं आदर्श बालाकृष्ण इस के शो के फर्स्ट रनरअप बने हैं.
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि अर्चना इस शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी थीं, जबकि आदर्श बालाकृष्ण ने फिनाले में शिवा को सबसे कड़ी टक्कर दी.