Bigg Boss Archana Gautam Elimination: 'बिग बॉस 16 ' (Bigg Boss 16) के अर्चना गौतम का सफर खत्म हो गया. अब शो को टॉप तीन कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. सबसे पहले शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के बाहर हुए थे. अब बिग बॉस की टॉप कंटेस्टेंट अर्चना गौतम (Archana Gautam) भी शो से बाहर हो गई हैं. जी हां, सबसे पंगे लेने में माहिर अर्चना गौतम भी अब शो से बाहर हो गई हैं. 

अर्चना भी हुईं बाहरउन्हें चौथी पोजीशन मिली जिसके बाद उन्हे घर से बेघर होना पड़ा. शो में सन्नी देओल पहुंचे थे और उन्होंने एक हैंडपंप टास्क दिया था, जिसके दौरान अर्चना गौतम के लिए लिखा था कि वो अनसेफ हैं. इस टास्क के बाद 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में उनका सफर खत्म हो गया है. अर्चना गौतम और शालीन के बाहर होने के बाद अब टॉप 3 में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एम सी स्टेन बचे हैं. 

 

अर्चना का करियरअर्चना गौतम (Archana Gautam) के करियर की बात करें तो उन्होंने 2015 में ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था.  इसके बाद वो ‘हसीना पार्कर' और 'बारात कंपनी' नाम की फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस होने के अलावा वो 'मिस यूपी' भी रह चुकी हैं. यही नहीं, उन्होंने 'मिस बिकिनी इंडिया', 'मिस कुओमो इंडिया', 'मिस टैलेंट' प्रतियोगिताओं को अपने नाम किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि अर्चना गौतम राजनीति में भी अपना हाथ आजमा चुकी है. वह मेरठ की हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर प्रत्याशी बनीं लेकिन इस चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो गई थी.

यह भी पढ़ें- Kiara-Sidharth की शादी पर कमेंट करना Rakhi Sawant को पड़ा भारी, लोगों ने कहा- ‘ये उन दोनों के रिश्ते पर नजर लगाएगी’