Shiv Thakare On MC Stan Bigg Boss Winner: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 के विनर की घोषणा हो चुकी है. मुंबई के रैपर एमसी स्टेन ने ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. बिग बॉस हाउस में मंडली के सदस्य शिव ठाकरे और एमसी स्टेन दोनों ही फाइनलिस्ट बने थे लेकिन ट्रॉफी के हकदार स्टेन बने. अब शिव ठाकरे ने अपने दोस्त और को-कंटेस्टेंट एमसी स्टेन के बिग बॉस 16 जीतने पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. शिव ने कहा कि, उन्हें ट्रॉफी खोने का दुख है. 

अपने दोस्त से ट्रॉफी हारने पर बोले शिव12 फरवरी को हुए बिग बॉस फिनाले में शिव और एमसी स्टेन एक-साथ मंच पर खड़े थे. शो के होस्ट सलमान खान ने स्टेन को विनर घोषित किया था.दर्शकों के पसंदीदा स्टार और रैपर एमसी स्टेन सीजन के विजेता बने. जबकि शिव ठाकरे फर्स्ट रनर अप रहे थे. हालांकि, टॉप 3 फाइनलिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी भी शामिल थीं. अब शिव ठाकरे ने शो हारने को लेकर मीडिया से बात की है.  

खुश हूं लेकिन थोड़ा बुरा लगता है भाईईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शिव ने मंडली के अपने साथी एमसी स्टेन से ट्रॉफी हारने के बारे में अपनी भावनाओं को जाहिर किया. शिव ने कहा कि, वह शो हारने से बिल्कुल भी निराश नहीं हैं, लेकिन ये भी सच है कि, उनके दोस्त स्टेन शो जीते हैं तो ये बात उन्हें खुशी देती है. शिव ने कहा, “अगर कोई और बिग बॉस 16 जीतता तो मुझे ज्यादा बुरा लगता. लेकिन विजेता मेरे भाई एमसी स्टेन हैं. मुझे कोई समस्या नहीं है. हालांकि, यह भी सच है कि, जब आप एक ट्रॉफी खोते हैं, तो आपको दिल से बुरा तो लगता ही है,'थोड़ा लगता है भाई' लेकिन मुझे खुशी है कि मैं जर्नी को पूरा करने में मजबूत रहा और मैंने अपना 100 पर्सेंट दिया. मैंने अपनी बिग बॉस जर्नी के हर हिस्से को जिया है."

शिव ठाकरे ने आगे कहा, “ट्रॉफी एमसी स्टेन के भाग्य में थी और वो उसके हक की है उसकी जीत और इसलिए वो विनर बना है. मेरे भाग्य में जो है, वह मुझे मिलेगा. अच्छी बात यह है कि स्टेन और मैंने मंच पर एक साथ खड़े होने का सपना देखा था जो सच हो गया."

इतना ही नहीं शिव ने निम्रत कौर अहलूवालिया के साथ अपने बॉन्ड और सोशल मीडिया फैंस के रिएक्शन पर भी बात की. उन्होंने कहा कि, ट्विटर पर हमें #Shivrit के रूप में फैंस का प्यार मिला इसे देखकर हम दिल खोलकर हंसे थे, लेकिन हमारा बंधन हमेशा दोस्तों जैसा था, दोस्तों जैसा रहेगा."

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 की ये कंटेस्टेंट इसी साल करेंगी दो-दो बार शादी, वैलेंटाइन डे पर जानिए एक्ट्रेस का वेडिंग प्लान