Sana Makbul Liver Cirrhosis: बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर और टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल (Sana Makbul) पिछले कई दिनों से बीमार चल रही हैं. कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस ने अस्पताल से अपनी एक फोटो शेयर की थी. जिसमें वो काफी मायूस नजर आई थी. वहीं अब जानकारी मिल रही है कि सना मकबूल एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस को लिवर सिरोसिस हुआ है.
इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं सना मकबूल
सना मकबूल ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बात की और अपनी हेल्थ अपडेट दी. एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मैं कुछ वक्त से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से पीड़ित हूं, लेकिन अब हालात और खराब हो गए हैं. मेरी इम्यून सिस्टम ने मेरे लिवर पर हमला करना शुरू कर दिया है. हाल ही में मुझे पता चला कि मुझे लिवर सिरोसिस हुआ है. इस मुश्किल वक्त में भी मैं मजबूत रहने की कोशिश कर रही हूं.’
मैं हार नहीं मानूंगी - सना मकबूल
सना ने ये भी बताया कि, ‘मैं और डॉक्टर लिवर ट्रांसप्लांट से बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मेरी इम्यूनोथेरेपी भी शुरू हो गई है. मैं बस यही चाह रही हूं कि ये बीमारी ट्रांसप्लांट जैसी बड़ी चीज की जरूरत के बिना ठीक हो जाए. हालांकि ये मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. लेकिन मैं इतनी आसानी से हार नहीं मानूंगी.’
मैं काफी वक्त से इसे झेल रही हूं - सना मकबूल
सना ने बताया कि, "ये बीमारी मुझे रातों-रात नहीं हुई है. मैं काफी वक्त से इसे सह रही हूं. लेकिन अब ये बहुत ज़्यादा बढ़ गया, जिसकी वजह से मुझे अपने कामों को रोकना पड़ा. इससे मेरा दिल थोड़ा टूट गया, क्योंकि मैंने सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत की है, और अब जब सब कुछ ठीक हो रहा है, तो मेरी सेहत बहुत अच्छी नहीं है. मैं अभी धीरे-धीरे चल रही हूं, लेकिन मैं अभी भी चल रही हूं, और यही इस वक्त सबसे ज़्यादा मायने रखता है."
ये भी पढ़ें -