Pooja Bhatt Happy After Aaliya Siddiqui Left The House: 6 हफ्ते के लिए शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी 2 अब चौथे हफ्ते में पहुंच गया है. ऐसे में शो में अब एक और खिलाड़ी को कुर्बान होना था. ऐसे में शो से आलिया सिद्दीकी की विदाई हुई. इससे पहले शो से तीन कंटेस्टेंट्स इविक्ट हो चुके हैं.


घर में हुआ था नॉमिनेशन डिसकशन


शो बिग बॉस में अभिषेक नॉमिनेशन डिसकशन करते दिखे जहां वे आकांक्षा और जिया के साथ इस बारे में बात करते नजर आए. वहीं बिग बॉस ने इस पोल को खोल दिया बाद में बेबिका और पूजा उनपर भड़कते दिखे. अब इसी दौरान बेबिका और मनीषा रानी की बुरी वाली लड़ाई हो गई. बेबिका ने मनीषा को डिप्लोमैट कह दिया था. इसके बाद मनीषा गुस्से में आ गई थीं. वह बोलती दिखीं कि उन्होंने कैमरे के लिए उनके साथ कभी कुछ नहीं किया. ऐसे में मनीषा ने बेबिका से दूरियां बनाने की बात भी कही. इधर अभिषेक पूजा के लिए कहते दिखे कि पूजा अपना ओपीनियन बनाती हैं और दूसरे लोगों पर थोपती हैं. ऐसे में उनके पीछे जाने का कोई मतलब नहीं है. 


आलिया सिद्दीकी का पत्ता हुआ साफ


शो में आज आलिया सिद्दीकी घर से बेघर हो गईं. दरअसल बिग बॉस ने मिडवीक इविक्शन किया जिसमें जिया और आलिया में से किसी एक को घर से बाहर जाना था. इसके चलते बिग बॉस ने इन दो नामों को रिवील कर घरवालों से पूछा कि दोनों में से वे किसको बचाना चाहते हैं और किसे बाहर भेजना चाहते हैं, इस पर सभी घरवाले अपना मत दें. ऐसे में एक एक कर सभी ने आलिया का नाम लिया कि शो से आलिया को जाना चाहिए. अपना नाम इतने लोगों से सुन कर आलिया खुद को रोक नहीं  पाईं और फूट फूट कर रो पड़ीं.


आलिया के जाने से पूजा भट्ट बेहद खुश


आलिया जब  जाने लगीं तो उस वक्त घर के सदस्य उन्हें नम आंखों से विदाई देते दिखे.अभिषेक उस वक्त काफी हताश हो गए थे. बेबिका आलिया को देख कर मुंह बनातीं नजर आईं. वहीं पूजा भट्ट ने आलिया को गले लगाया. लेकिन बाद में पूजा भट्ट साइरस के साथ आलिया के जाने के बाद हंसती नजर आईं.


ये भी पढ़ें : 11 शोज हुए फ्लॉप, टीवी पर लिपलॉक करके बटोरी सुर्खियां, करियर के पीक पर ब्रेकअप के दर्द को झेल नहीं पाईं तो लिए ऐसे फैसले, आज कहां गायब है एक्ट्रेस?