Bigg Boss OTT 2 Weekend Ka Vaar 22 July: बिग बॉस में शनिवार का दिन जिया शंकर और मनीषा रानी के लिए भारी रहा. सलमान खान घरवालों के सामने प्रस्तुत हुए तो सभी घरसदस्य बेहद खुश हो गए, क्योंकि पिछले हफ्ते सलमान  घर में दर्शन देने नहीं पहुंचे थे. इस दौरान जद हदीद ने सलमान से कहा कि आप आए नहीं  नॉट फेयर नॉट फेयर, इस पर सलमान ने मस्ती में बोला आप बाहर आओ फिर.

सलमान खान ने कसा शिकंजा

इसके बाद सलमान खान का ध्यान जिया शंकर की तरफ गया. सलमान ने स्टोर से कुछ सामान मंगवाया जिसमें एक ट्रे थी. ट्रे में एक कटोरी और पानी का ग्लास था. कटोरी में लाल मिर्च रखी थी. ऐसे में सलमान खान ने कहा किसके लिए है जिया? जिया ने कटोरी देखी और कहा कि ये मेरे लिए ही है सर. सलमान ने पूछा कि क्यों कुछ हुआ क्या? इस पर जिया ने कहा हां सर मुझी से गलती हुई थी. जिया अपनी जगह से उठीं और कटोरी की तरफ बढ़ीं तभी सलमान ने कहा रुको. बैठ जाओ. इसके बाद सलमान ने जिया की क्लास लगानी शुरू की. सलमान का पॉइंट था कि उन्होंने एल्विश को पानी में साबुन घोल कर पीने को क्यों दिया?

जिया पर भड़के सलमान

ऐसे में जिया ने अपनी गलती मानी और कहा कि सर मुझसे गलती हो गई है. लेकिन सलमान ने कहा जिया तुमने तो सॉरी कह दिया क्या तुम्हें पता है कि इस साबुन को कैसे बनाया जाता है. इसके बाद सलमान खान ने एक लिक्विड सोप की बॉटल मंगवाई जिसमें उसके इंग्रीडियंड्स लिए हुए थे. सल्फिड से लेकर तमाम तरह के ऐसेड सलमान ने गिनवा दिए. इसके बाद जिया ने एल्विश से माफी मांगी. सलमान ने फिर एल्विश से पूछा कि तुमने पहले कभी टेस्ट किया था? एल्विश ने मना कर दिया, तो सलमान ने कहा कि तो तुम आधा ग्लास कैसे पी गए?  फिर सलमान ने उन लोगों पर भी अपना क्रोध बरसाया जो इस बात पर दांत दिखाते नजर आए. सलमान का इशारा अविनाश पर था.  सलमान ने अविनाश को कहा कि क्या तुमने जिया को समझाया कि वो गलत कर रही है? इस पर अविनाश अपना बचाव करते दिखे.

मनीषा की भी लगी बुरी तरह वाट

फिर बारी आई मनीषा रानी की. मनीषा को अभिषेक और आशिका के बीच फेक लव एंगल बनाने के लिए सलमान से डांट प़ड़ी. इस दौरान सलमान ने आशिका की भी क्लास ली और कहा कि तुम इतनी भोली हो कुछ नहीं पता तुम्हें? अभिषेक इस खुलासे पर बस हंसते ही नजर आए.  सलमान ने मनीषा को काफी डांटा और उन्हें कहा कि वे मुखौटे पहनती हैं. हालांकि मनीषा अपने आप को डिफेंड करती दिखीं कि वह फेक नहीं हैं.

3 बच्चे संभालते-संभालते हो गई परेशान? जानिए- शादी के बाद अचानक टीनएजर की मॉम बनी Dalljiet Kaur ने क्या कहा