Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस 11 फेम एक्टर पुनीश बिग बॉस के बहुत बड़े फैन हैं. वो हर सीजन फॉलो कर करते हैं. वो बिग बॉस ओटीटी 2 को भी फॉलो कर रहे हैं और वो पूजा भट्ट को सपोर्ट कर रहे हैं.


ABP Live से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं पूजा भट्ट को सपोर्ट कर रहा हूं. मुझे पर्सनैलिटी पसंद आती है. पूजा भट्ट की जो पर्सनैलिटी है वो बहुत ओपन है. वो किसी भी बात को करने में कतराती नहीं हैं. वो जब बोलती हैं तो सब सुनते हैं. वो लॉजिकल बातें करती हैं. वो अपनी जिंदगी के बारे में बातें करने में भी छुपाती नहीं है. अपने अल्कोहल एडिक्शन के बारे में उन्होंने खुलकर बात की. मुझे ग्लोबल लोग ज्यादा पसंद हैं. उनकी फॉलोइंग बेशक कम हो सकती है, लेकिन उनकी पर्सनैलिटी अमेजिंग है. मेरे लिए वो ही विनर हैं. सेकंड नंबर पर में मनीषा रानी को सपोर्ट करता हूं. वो एंटरटेनमेंट क्वीन हैं. लोगों को एंटरटेनमेंट काफी पसंद आता है. हालांकि, लोगों को लड़ाई-झगड़े ज्यादा पसंद हैं. जो जितना ज्यादा बदतमीज, लोग उसे ही जिताने में लगे रहते हैं. एंटरटेनिंग होना चाहिए बदतमीज नहीं.'



वहीं हाल ही में अफवाहें थीं कि बिग बॉस ओटीटी 2 में पूजा भट्ट के पास फोन हैं. सोशल मीडिया पर कई क्लिप वायरल हो रहे हैं, जिसमें फोन नजर आ रहा है. तो क्या वाकई बिग बॉस कुछ कंटेस्टेंट के लिए बायस्ड होता है या फिर स्क्रिप्टेड होता है?


क्या बायस्ड है बिग बॉस?
इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'बिग बॉस सेलिब्रिटी बेस्ड शो है. इसका कोई ऑडिशन नहीं होता है. कॉमनर वाला कॉन्सेप्ट तो अभी कुछ सालों से आया है. शो फॉलोइंग वाला हो गया है. जिसकी जितनी ज्यादा फॉलोइंग वो जीत जाता है. हो सकता है कई कंटेस्टेंट्स के लिए बायस्ड हो. हालांकि, वैसे तो सभी के लिए सेम ही होता है. जो चीजें आपके पास हैं वो ही बाकी सभी के पास हैं. स्क्रिप्ट तो कोई है नहीं. सेलिब्रिटी भी बीच शो को छोड़कर जाएगा 2 करोड़ देगा, कॉमनर भी छोड़कर जाएगा तो 2 करोड़ की पेनल्टी भरेगा. तो वैसे तो बायस्ड नहीं है. रही बात कि पूजा भट्ट के पास फोन है तो बड़ी इम्पॉसिबल सी बात है. मुझे इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है.'


ये भी पढ़ें- '6 महीने तक रिहर्सल कराते रहे... शूटिंग वाले दिन मुझे अचानक रिप्लेस कर दिया', बिग बॉस फेम Puneesh Sharma ने सुनाई आपबीती