Bigg Boss OTT 2 Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव अभिषेक मल्हान को हराकर बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता बन गए. एल्विश ने वाइल्ड-कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर में एंट्री ली और शो जीतकर ट्रॉफी भी ले ली. भले ही वह घर में देर से आए, लेकिन उन्हें अपने फैंस से खूब  प्यार मिला.


इंटरव्यू में यूट्यूबर ने बताया- रिश्ते में कुछ खराब हुआ तो...


उन्होंने पूरे 'सिस्टम' को हिलाकर रख दिया. लेकिन एक बात जो काफी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है वह है उनकी गर्लफ्रेंड कृति मेहरा के साथ उनकी इक्वेशन. कहा जाता है कि वह यूट्यूबर कृति मेहरा को डेट कर रहे हैं और पिछले 6-7 सालों से रिलेशनशिप में हैं. एक इंटरव्यू में बात करते हुए एल्विश यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या मनीषा के साथ ने उनके रिश्ते को खराब किया है? 


 






एल्विश ने कहा, “नहीं, बिल्कुल भी नहीं किया है, क्योंकि जहां रिश्ते अच्छे होते हैं वहां छोटी छोटी चीज चलती रहती है और अंडरस्टैंडिंग पार्टनर है ना मेरी, वो समझती है कितना सही है और कितना गलत है और अगर कुछ गलत होता है, तो मैं ठीक कर दूंगा. यह मेरा घर है, मैं इसे फिर से बना लूंगा. 


'अंडरस्टैंडिंग पार्टनर है ना मेरी, वो समझती है'


एल्विश ने बिग बॉस जीतने वाले पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बनकर इतिहास रच दिया है. उसी के बारे में बात करते हुए, YouTuber ने बताया, “मेरे दिमाग में मैं बिग बॉस वाले की शुरुआत करने आया हूं, लेकिन वाइल्ड कार्ड जीत ही नहीं सकता. लेकिन वो चीज़ क्लियर हुई और पब्लिक ने इम्पैक्ट देखा कि किसका कितना इम्पैक्ट है. काफ़ी अच्छा लगा कि जनता ने मुझे सपोर्ट किया इतने कम दिनो में”


 


बता दें कि कीर्ति मेहरा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मै उन्हें 8 साल से जानती हूं. इसीलिए मुझे उनकी सारी बातें पता हैं. एल्विश के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अच्छी बात यह है कि वो जिसको एक बार अपना मान लेता है, तो वह उसके लिए कुछ भी कर सकता है. कीर्ति ने बताया कि उनकी और एल्विश की पर्सनालिटी बहुत अलग है. 


 


यह भी पढ़ें: Mandira Bedi: पति राज कौशल की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं मंदिरा बेदी, बच्चों के साथ कराया हवन, बोलीं- आपका लाइफ में होना ही...