मुंबई: कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के होस्ट और बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी बिग बॉस के होस्ट हो सकते हैं. बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि सलमान खान की जगह इस शो के आने वाले सीजन को अक्षय कुमार होस्ट करेंगे.


स्पॉटब्वॉयE के मुताबिक, बिग बॉस 11 के खत्म होने के बाद ऐसी खबरें थीं कि सलमान इस रियलिटी शो से ब्रेक चाहते हैं. लेकिन शो के मेकर्स किसी भी कीमत सलमान खान को खोना नहीं चाहते.


फिलहाल, सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' में बिजी हैं. वह अपनी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी के साथ शूटिंग कर रहे हैं. बता दें इस फिल्म के डायरेक्टर अतुल अग्निहोत्री हैं. हाल ही में खबर आई थी कि प्रियंका, सलमान खान के इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं.


बिग बॉस 12 से जुड़ी ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि इस सीजन की पूरी तैयारी कर ली गई है. जिन कंटेस्टेंट्स को इस शो में भाग लेना है उनसे कॉन्टैक्ट किया जा चुका है. इस शो के जुड़े स्टाफ से हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को जल्द ही फाइनल करने को कहा गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि कलर्स टीवी बिग बॉस 12 को इस साल सितंबर से शुरू करने की मंशा में है.