Urfi Javed On Her Suicide Rumours: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) को सुर्खियों में आने के लिए किसी मौके की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका हर एक मूवमेंट 'टॉक ऑफ द टाउन' बन जाता है. उर्फी कई सीरियल्स और रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं, लेकिन वह अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस और अटपटे बयान के चलते लाइमलाइट बटोरती हैं. हाल ही में, उर्फी जावेद अपने सुसाइड को लेकर हेडलाइंस में छाई हैं और कुछ लोग तो ऐसे हैं कि वह उर्फी के मरने से खुश भी हो रहे हैं. इस पर अभिनेत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


जैसा कि, आपको पता होगा कि, उर्फी सोशल मीडिया पर छाए रहने के लिए अजीबोगरीब फैशन कैरी करती हैं. कभी वह कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस पहनती हैं, तो कभी सेफ्टी पिन से बने आउटफिच को पहनकर बाहर निकल जाती हैं. कुछ समय पहले उर्फी जावेद को जंजीर की ड्रेस पहने हुए देखा गया था. स्टाइल के लिए उर्फी ने वो ड्रेस पहन ली थी, लेकिन इसकी वजह से उनके गर्दन पर चोट आ गई थी और निशान भी बन गए थे. उर्फी ने अपने इंस्टा हैंडल पर इसकी झलक भी दिखाई. साथ ही उर्फी ने बताया कि ड्रेस पहनने के बाद उनका ये हाल हो गया था.






जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर उनकी चोट के निशान वाली फोटो वायरल हो गई, हालांकि फोटो में उनके गले पर रस्सी भी एडिट की गई थी. एडिटेड फोटो में लग रहा था कि, उर्फी फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर रही हैं. इसके साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा था, "RIP उर्फी, किसी के लिए कोई बड़ा लॉस नहीं." इस पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा था, "उर्फी के हत्यारे के साथ खड़ा हूं". अभिनेत्री ने इसका स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए अपनी नाराज़गी जाहिर की और लिखा, "इस दुनिया में क्या हो रहा है? मुझे जान से मारने की धमकियां मिलीं और अब ये! कमेंट में यूजर कहता है कि वो मेरे हत्यारे के साथ खड़ा है! अजीब बात है."




यह भी पढ़ें


Hema Malini: घर के बाहर निकलने से क्यों डरती हैं हेमा मालिनी? प्रेग्नेंट महिलाओं को लेकर जताई चिंता


Bigg Boss OTT: करण जौहर से छिना 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2', टीवी की ये फेमस एक्ट्रेस करेंगी होस्ट!