Bigg Boss Fame Shalin Bhanot Car Collection: टीवी स्टार शालीन भनोट अपने घर चमचमाती लग्जरी कार लाए हैं. शालीन की ये गाड़ी मॉडर्न फीचर्स से लैस है वहीं इस 9 सीटर गाड़ी में इतना स्पेस है कि पूरी फैमिली मजे से लॉन्ग टूर पर जा सकती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्टर की तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं, जहां शालीन अपने दोस्तों के साथ अपनी नई कार खरीदने गए हैं. शालीन तस्वीरों मे काफी हैेंडसम लग रहे हैं. ऐसे में बिग बॉस फेम शालीन के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.


शालीन भनोट ने ली है लाखों की गाड़ी


शालीन ने इस बार अपने कलेक्शन में जो गाड़ी ऐड की है उसका नाम है- न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो. शालीन की इस गाड़ी की कीमत 16 से 18.31 लाख तक के बीच में है. 2184 सीसी इंजन वाली इस गाड़ी में 7 से 9 लोगों के ठाठ से बैठने के इंतजाम हैं. बता दें, शालीन भनोट के पास ऐसी और भी कईं लग्जरी गाड़ियां हैं.






शालीन के पास है लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन


शालीन अभी तक जिस कार का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे थे वो है उनकी मर्सिडीज ई 220 (Mercedes E 220). इस गाड़ी की कीमत कीमत 67.00 लाख रुपये से लेकर 1.70 करोड़ तक है. वहीं शालीन के पास दूसरी सबसे महंगी कार है ऑडी ए6 (Audi A6). इस गाड़ी की कीमत 59.84 लाख रुपये से लेकर 65.81 लाख के बीच तक मानी जाती है. शालीन की ये गाड़ी उनके लिए काफी स्पेशल है इसलिए उन्होंने इसे अपना सरनेम 'भनोट' दिया है. इसके अलावा शालीन के कार कलेक्शन में लैंड क्रूज़ 300 जीआर (Land Cruise 300 GR) भी मौजूद है. 


बता दें, शालीन ने बिग बॉस के सीजन 16 से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. वहीं शालीन ने अपने करियर में कई नामी शोज में काम किया है. एक्टर एकता कपूर के पॉपुलर शो 'नागिन' में नजर आए थे. तो वहीं उन्होंने टीवी शो 'दो हंसों का जोड़ा' भी किया था. इसके अलावा एक्टर 'सूर्यपुत्र कर्ण', 'नच बलिए' और 'ये है आशिकी' जैसे हिट शो का हिस्सा रह चुके हैं.


ये भी पढ़ें : TMKOC Controversy पर आया 'अंजलि मेहता' का रिएक्शन, शैलेश लोढ़ा के रिप्लेसमेंट पर सुनैना फौजदार ने कही ये बात!