टीवी की फेमस एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 18’ फेम ईशा सिंह का एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रही हैं. उनकी नाक से खून भी बह रहा है. एक्ट्रेस को इस हालत में देखकर फैंस चिंता में पड़ गए हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर उनके साथ क्या हुआ है...
ईशा सिंह ने चोटे के साथ रोते हुए शेयर किया वीडियो
ईशा सिंह ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस बेहद बुरी हालत में नजर आ रही हैं. वो जोर-जोर से रोती हुई दिखाई दी. साथ ही उनकी नाक से काफी खून भी बह रहा है. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कोई कैप्शन भी नहीं लिखा. ऐसे में फैंस उनको लेकर काफी चिंता में पड़ गए हैं. लेकिन आपको बता दें कि एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक है और उनके साथ कोई हादसा नहीं हुआ है. इसका खुलासा भी ईशा ने ही अपनी लेटेस्ट पोस्ट में किया है.
एक्ट्रेस ने खोला वीडियो का राज
दरअसल फैंस की चिंता को देखते हुए ईशा ने वीडियो शेयर करने के कुछ मिनटों बाद ही इसको लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, ‘डियर फैंस मैं आप लोगों को डराना नहीं चाहती थी. ये मेरे अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की झलक थी. मेरी चिंता करने लिए आप सभी का शुक्रिया.’
इन टीवी शो में नजर आ चुकी हैं ईशा सिंह
बता दें कि ईशा सिंह ने अपना करियर 'इश्क का रंग सफेद' से शुरू किया था. इसके बाद वो कई हिट शोज में मेन लीड करते हुए नजर आई. एक्ट्रेस को सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ में देखा गया था. जिसमें एक्टर अविनाश मिश्रा के साथ उनकी दोस्ती के खूब चर्चे हुए थे. दोनों ने कुछ वक्त पहले एक म्यूजिक वीडियो भी की थी.
ये भी पढ़ें -
अजय देवगन की वो फिल्में जिनके लिए मिला नेशनल अवॉर्ड, क्या आपने देखी हैं? बिंज वॉच करें