Bigg Boss 19 AI Contestant: बिग बॉस टीवी का मोस्ट पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो है. इसके अब तक 18 सीजन आ चुके हैं और सभी खूब हिट रहे हैं. वही अब बिग बॉस 19 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिट रियलिटी टीवी शो का नया सीजन अगस्त में प्रीमियर हो सकता है. इसी के साथ सलमान खान एक बार फिर शो को होस्ट करते नजर आएंगे. वहीं अब बिग बॉस के एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट की चर्चा भी शुरू हो गई है. इन सबके बीच कहा जा रहा है कि बिग बॉस के इतिहास में पहली बार एक ऐसा कंटेस्टेंट एंट्री कर रहा है जो इंसान नहीं है? सुनकर चौंक गए ना, चलिए जानते हैं आखिर ये है कौन?
बिग बॉस 19 में एआई रोबोट की होगी एंट्री? दरअसल बिग बॉस 19 में यूएई की वायरल एआई डॉल हबूबू की एंट्री हो सकती है. इंडिया फ़ोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूएई की यह पहली इंटरेक्टिव एआई रोबोट डॉल बिग बॉस के घर में 17 प्रतियोगियों में से एक के रूप में एंट्री करेगी. हबूबू के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर लिखा है, "भारत में बिग बॉस रियलिटी टीवी डेब्यू के लिए तैयार!" हालांकि मेकर्स ने इसे लेकर कुछ भी अनाउंस नहीं किया है.
हबूबू कौन है?हबूबू कोई साधारण रोबोट नहीं है. इसे यूएई में डिज़ाइन किया गया है और ये इसलिए खास है क्योंकि इसमें इंसान की तरह फीचर्स हैं.ये इमोशनल, इंटेलिजेंट तो है ही साथ ही ये हिंदी सहित सात भाषाओं में मीनिंगफुल बात कर सकती है. इसलिए ये ऑनलाइन सेंसेशन बन गई है.
इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर कल्चरल मैनेजमेंट (आईएफसीएम) के मुताबिर हबूबू एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है. ये इमोशंस पर रिएक्ट कर सकती है साथ ही घर के कामों में हेल्प कर सकती है इतना ही नहीं ये सोशल सेटिंग के मुताबिक ढल भी सकती है.
अब तक का सबसे मजेदार सीजन होगा बिग बॉस 19अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक और कंटेस्टेंट हबूबू की बिग बॉस में एंट्री पर कैसा रिएक्शन देते हैं. बता दें कि बिग बॉस 19 का प्रीमियर अगस्त के मध्य से अंत तक होने की उम्मीद है, हालांकि निर्माताओं की ओर से अभी तक कुछ भी ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया गया है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह सीज़न अब तक का सबसे शानदार सीज़न होने वाला है!
ये भी पढ़ें:-क्या ठग सुकेश चंद्रशेखर संग रिलेशनशिप में थीं जैकलीन फर्नांडीस? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी बताया सच