बिग बॉस के घर से बीते हफ्ते डबल एविक्शन हुआ है. शो से नगमा मिराजकर के साथ नतालिया बाहर हुईं हैं. नगमा ने आवेज दरबार के साथ एंट्री की थी. दोनों कपल हैं और शो में ही आवेज ने नगमा को शादी के लिए प्रपोज किया है. दोनों लंबे समय से डेट कर रहे थे और अपना रिश्ता ऑफिशियल किया हुआ था. अब बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद नगमा ने बता दिया है कि टॉप 6 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट अपनी जगह बनाने वाले हैं.

Continues below advertisement

कौन होगा टॉप 6 में शामिल

नगमा ने शो से बाहर आने के बाद बताया है कि प्रणित मोरे, आवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज टॉप 6 में शामिल होंगे. नगमा ने बताया कि प्रणित मोरे, आवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज टॉप 6 में शामिल होंगे.  नगमा ने गौरव के बारे में बताया कि वो शो में खास एक्टिव नहीं हैं, जो दूसरों के मुद्दों और झगड़ों में लाइमलाइट ढूंढते रहते हैं. वहीं अभिषेक, मृदुल, अशनूर, आवेज किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में रहते हैं और लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया है. 

Continues below advertisement

तान्या को लेकर कही ये बातनगमा ने इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा- तान्या बहुत ही एंटरटेनिंग हैं. वो अपनी दुनिया में ही जी रही हैं. हम उनसे बहुत बात करते थे. हम जानबूझकर उससे बात करते थे और उनकी कहानियां सुनते थे. उनमें कोई बुराई नहीं है. जैसी इस घर में जरुरत है वो वैसी ही हैं. उनसे शो की रनर वाली वाइब आती है.

बता दें शो में शहनाज गिल के भाई शहबाज की बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है. वो शो में अपनी मजेदार बातों से सभी को एंटरटेन कर रहे हैं. शहबाज की शो से खूब सारी वीडियो भी वायरल हो रही हैं.