Salman Khan Show Bigg Boss 18: पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक इस साल जून में शुरू हुए रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ गए थे. हालांकि, तीनों को ही इस रियलिटी शो में आने पर काफी नफरत का सामना करना पड़ा और उन पर दो शादियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया.  'बिग बॉस ओटीटी 3' को एक्टर अनिल कपूर ने होस्ट किया था, ये शो 2 अगस्त को खत्म हो चुका है. 

Continues below advertisement

बीवियों संग सलमान खान के शो में नहीं जाएंगे अरमान मलिक!

'बिग बॉस ओटीटी 3' की ट्रॉफी सना मकबूल ने अपने नाम की थी. वहीं इस शो में सबसे ज्यादा अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियों को काफी ट्रोल किया गया था. तीनों में से कोई भी शो जीत तो नहीं पाया लेकिन कृतिका ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई. अरमान-पायल पहले ही शो से बाहर हो गए थे. वहीं शो के खत्म होने के बाद पायल मलिक ने अपने व्लॉग में बताया था कि कृतिका को सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' का ऑफर आया है. व्लॉग में ये भी दिखा था कि शो में जाने को लेकर पायल और कृतिका की लड़ाई भी हुई थी. 

Continues below advertisement

हालांकि अब पायल मलिक ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है कि मलिक फैमिली में से 'बिग बॉस 18' में कोई भी नहीं जा रहा है. इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए पायल ने कहा कि, 'हम तीनों को लोग खूब प्यार करते हैं और अभी भी चाहते हैं कि हम 'बिग बॉस 18'  का हिस्सा बने. लेकिन हम तीनों में से अब कोई भी इस तरह के रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता है जहां हमारी मैरिड लाइफ को लेकर ही तमाशा बने. क्योंकि वहां पर जो अच्छा करता उसे नहीं देखा जाता है.'

'शो में सिर्फ दो शादियों को देखते हैं लोग'

व्लॉग में आगे पायल ने कहा- 'शो में इंसान को व्यक्तिगत तौर पर नहीं देखते, उसके गेम को नहीं देखते. सिर्फ ये देखते है कि हमारे परिवार में 3 लोग हैं, अरमान ने दो शादी की है. अब हमने यही सोचा है कोई भी बिग बॉस में नहीं जाएगा और कोई दूसरा रियलिटी शो आएगा तो जरूर जाएंगे.' बता दें कि अरमान मलिक को शो में जाने पर काफी ट्रोल किया गया था. 

यह भी पढ़ें:  YRKKH Spoiler: दादीसा हुई अरमान और अभिरा की शादी के लिए तैयार, रूही को लगेगा बड़ा झटका, रोहित ने चली नई चाल