Karan Veer Mehra Live Session: बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद करण वीर मेहरा खूब फैन फालोइंग एंजॉय कर रहे हैं. करण ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की है. बैक टू बैक दो रियलिटी शो जीतने के बाद करण की खुशी का ठिकाना नहीं है. बिग बॉस 18 में करण और चुम की दोस्ती बहुत चर्चा में रही है. अब शो खत्म होने के बाद दोनों के बारे में लोग खूब बातें कर रहे हैं. करण ने हाल ही में लाइव सेशन किया था. जिस दौरान उन्होंने चुम को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया जो वायरल हो रहा है.
करण वीर मेहरा इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए लाइव आए थे. जहां पर उन्होंने अपने फैंस से ढेर सारी बातें की. इस दौरान चुम लाइव में शामिल नहीं हुईं लेकिन वो कमेंट कर रही थीं. जिसके बाद फैंस करण से चुम के बारे में पूछने लगे.
चुम को लेकर कही ये बातकरण ने बताया कि चुम को लाइव सेशन में एड होने में प्रॉब्लम हो रही है. उसके बाद एक्ट्रेस ने कमेंट किया- 'हाय ऑल, आपके इतने प्यार के लिए बहुत शुक्रिया दोस्तों.' उसके बाद एक फैन ने करण से चुम के बारे में पूछा. जिसके जवाब में उन्होंने कहा- 'मुझे कुछ आइडिया नहीं है, वो पैसा बनाने में बिजी हैं.' चुम ने बाद में कमेंट किया- ओके, ये टाइम KVM का है, लाइमलाइट छीनना नहीं चाहती हूं, बाय, बाय दोस्तों. ढेर सारा प्यार.
बता दें इस लाइव में करण के साथ शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय राठी भी शामिल हुए थे. इस लाइव सेशन में तीनों बात करते हुए नजर आए. साथ ही करण अपनी कार में रखी दोनों ट्रॉफी को फ्लॉन्ट कर रहे थे.
चुम आखिर में हुईं एड
लास्ट में करण के लाइव सेशन में चुम भी एड हो गईं. उन्होंने एड होते हुए कहा- 'हमको शरम आ रहा है, हम रेडी नहीं हैं ना.' इसके जवाब में करण ने कहा-'150 कैमरों के सामने शरम नहीं आई, अब शरम आ रही है.'
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान के पूरे परिवार को पुलिस सिक्योरिटी, डिफाइन नहीं की गई X, Y, Z कैटेगरी