Munawar Faruqui Get Mobbed: सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के 17वें सीजन के विनर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी बन चुके हैं. फिलहाल मुनव्वर अपनी इस जीत से बेहद खुश हैं. वहीं उनके फैंस भी फूले नहीं समा रहे हैं और उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं. वहीं बिग बॉस 17 जीतने के दो दिन बाद, स्टैंड-अप कॉमेडियन मंगलवार रात पहली बार पब्लिकली दिखाई दिए. वे बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रहे अब्दु रोज़िक के साथ डिनर के लिए निकले थे. हालांकि, जब मुनव्वर रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे, तो उन्हें फैंस ने घेर लिया और इस दौरान बिग बॉस 17 विनर गिर भी गए.इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है.

भीड़ से घिरे बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकीवायरल हो रहे वीडियो में मुनव्वर फारूरी को उनके फैंस से घिरे हुए देखा जा सकता है. सभी फैंस बिग बॉस 17 के विनर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान मुनव्वर की टीम ने सिचुएशन को कंट्रोल करने की भी कोशिश की लेकिन फैंस उन पर भारी पड़े. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुनव्वर इस दौरान आगे बढ़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं इसी दौरान  भीड़ द्वारा धक्का दिए जाने की वजह से वे गिर भी जाते हैं.

 

बिग बॉस 17 के विनर बने हैं मुनव्वर फारूकीबता दें कि बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले  28 जनवरी, रविवार को हुआ था.  मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के विजेता बनकर उभरे. अभिषेक कुमार शो के पहले रनर-अप रहे, उनके बाद मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और अरुण माशेट्टी रहे. बिग बॉस 17 की ट्रॉफी के अलावा, मुनव्वर फारूकी ने एक शानदार नई चमचमाती कार और 50 लाख रुपये की कैश प्राइज मनी भी मिली है. जब कॉमेडियन को सलमान खान के शो का विजेता घोषित किया गया तो वह खुशी से झूम उठे. फिनाले एपिसोड के दौरान उनकी बहनें उन्हें सपोर्ट करने के लिए शो में आई थीं.

फिक्स्ड विनर के आरोपों पर क्या बोले थे मुनव्वरईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मुनव्वर ने फिक्स्ड विनर के आरोपों पर रिएक्शन दिया था. मुनव्वर ने कहा थ, “यार फिक्स्ड विनर को इतना सब करना पड़े तो यह फिक्स्ड विनर नहीं हो सकता. अगर मैं फिक्स्ड विनर होता तो मुझे सब कुछ एक थाली में मिल जाता. मेरे पास थाली में कुछ भी नहीं था, मैंने कड़ी मेहनत की है और बहुत कुछ किया है. जो लोग मुझे फिक्स्ड विनर कह रहे हैं, उनके लिए मेरा जवाब है कि बस बैठिए और पूरा सीज़न देखिए और आपको एहसास होगा कि यह तय नहीं था.''

ये भी पढ़ें: Ananya Panday Pics: ब्लैक ड्रेस में अनन्या पांडे की अदाएं देख फैंस हारे दिल, फोटोज हुईं वायरल