Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 17 का शो धमाकेदार तरीके से चल रहा है. इस सीजन में हर एक कंटेस्टेंट अपना गेम बढ़िया तरीके से खेल रहा है. दर्शक बिग बॉस के हर सीजन में  वीकेंड का वार का बेसब्री से रहता है. कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर नया प्रोमो शेयर किया है. 


एलिमिनेशन के बीच सबको गुदगुदाने आएगी 'Khichdi 2' की स्टार कास्ट


प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान के शो में फिल्म खिचड़ी 2 की स्टार कास्ट ने आकर खूब दर्शकों को गुदगुदाया. फिल्म खिचड़ी- द मूवी में सुप्रिया पाठक, जेडी मजेठिया, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक, कीर्ति कुल्हारी, अनंत विधात शर्मा, कीकू शारदा दर्शकों के बीच एक बार फिर आ रहे हैं. शुक्रवार को खिचड़ी 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है. ये 2010 में आयी फिल्म का सीक्वल है. 


सलमान खान ने लगाई मुनव्वर को फटकार


सलमान खान ने वीकेंड का वार में मुनव्वर फारूकी को फटकार लगाते हुए कहा कि 'दिल के रुम में शिफ्ट हो गए तो डिमोशन ही हो गया, एक स्टैंड तो लेना चाहिए ही था ना. आपने अगर घर में करवट नहीं बदली तो आप हार जाओगे'.


 


'जाओ भाड़ में जाओ'


लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि सलमान खान घरवालों पर नाराज होते हुए दिखाई दे रहे हैं. सलमान ने कहा- 'ऐसे बहुत सारे लोग इस घर में, जो मुझे गलत समझते हैं, समझ लो इससे मुझे कोई फर्क भी नहीं पड़ता है और मैं किसी को किसी बात की सफाई देता नहीं हूं. मुझे कोई शौक नहीं है यहां पर आकर ज्ञान दूं समझाऊं, मैने आपको पैदा नहीं किया आप मेरे बच्चे नहीं हो. आपकी बद्तमीजियों मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है. जाओ भाड़ में जाओ'.


 


यह भी पढ़ें:  TRP Report Week 45: टीआरपी लिस्ट में 'गुम है किसी के प्यार में' का दबदबा जारी, नहीं सुधर रही अनुपमा की रेटिंग, जानें इस हफ्ते की TRP रिपोर्ट