Bigg Boss 17 Promo: सलमान खान के शो बिग बॉस 17 इन दिनों छाया हुआ है. शो को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आए दिन घर में किसी न किसी की लड़ाई देखने को मिल रही है. शो में दो कपल यानी अंकिता लोखंड़े-विक्की जैन और नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा हैं जिनकी आपस में बिल्कुल नहीं बन रही है. एक बार फिर इनके बीच तकरार देखने को मिली है. 



अंकिता लोखंडे पर बूरी तरह चिल्लाए नील भट्ट

इस बार अंकिता और नील के बीच भंयकर लड़ाई हुई है, सोशल मीडिया पर सामने आए प्रोमो में नील भट्ट अंकिता लोखंडे पर बुरी तरह चीखते नजर आ रहे हैं. इस लड़ाई में नील अंकिता के पास आकर बैठ जाते हैं, जिसके बाद अंकिता उनसे कह रही हैं कि- 'मेरे पास क्यों आ रहा है तेरे मुंह से बदबू आ रही है.' इस पर नील कहते सुनाई दे रहे हैं कि, खोखलेपन की बू आ रही हैं...अंकिता ने कहती हैं तुझे चाहिए,...फिर नील कहते हैं कि हां मुझे चाहिए. इस पर अंकिता कहती हैं कि आज तू पूरा दिन पोक होगा.


फिर नील कहते हैं कि तुम लोगों ने हमेशा ही पोक करना, चाकू मारना और पोक करना ही किया है. हाथ नीचे रखिए...इस पर अंकिता उन्हें चिल्लाते हुए चुप कराती हैं. लेकिन नील ये सुन आग बबूला हो जाते हैं और डबल आवाज में अंकिता को कहते हैं 'तू चुप...चल निकल'. नील का एग्रेशन इतना ज्यादा और गंदा है कि अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- 'नील का असली चेहरा बाहर आ गया है ये बहुत ही घटिया आदमी है.'



 



 


एक और यूजर ने लिखा- 'जिस तरह से नील अंकिता पर चार्ज कर रहा है वो उसे कूल नहीं फूल बना रहा है'.


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर से हुई Orry की छुट्टी, जानें एक दिन में ही शो से बाहर क्यों हुए बी टाउन सेलेब्स के फेवरेट Orhan Awatramani


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆